1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार रेसिंग के लिए फुल स्पीड पर भारत का जोश

६ अगस्त २०११

क्रिकेट के दीवाने भारत में कार रेसिंग के शौक की रफ्तार तेज हो रही है. भारत की टीम फोर्स इंडिया का प्रदर्शन सुधर रहा है और अक्टूबर में पहली भारतीय ग्रां प्री की तैयारी भी चाहने वालों में जोश भर रही है.

भारतीय ग्रां प्री की तैयारीतस्वीर: AP

भारत में कार रेसिंग का ट्रैक तैयार हो रहा है. दिल्ली के करीब बन रहे इस ट्रैक को देखने आस पास से ही नहीं, दूर से भी लोग आ रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने कार रेस टीवी पर ही देखी है इसलिए उसकी ट्रैक दिलचस्पी का विषय है. लेकिन भारत में कार रेसिंग तैयारियों से आगे पहुंच चुकी है.

कहां तक पहुंचीं तैयारियां

भारत में मोटर स्पोर्ट्स के प्रमुख विकी चंढोक ने कहा है कि तैयारियां सही समय पर चल रही हैं और भारतीय ग्रां प्री की राह में ट्रैक कोई बाधा नहीं बनेगा. लेकिन वह एक बात से नाराज हैं कि रेस को अगले साल अप्रैल तक टालने की बात चल रही है.

भारतीय ग्रां प्री दिल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होनी है. 30 अक्तूबर को होने वाली इस रेस के लिए ट्रैक का आखिरी इंस्पेक्शन अभी बाकी है. लेकिन मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि फॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने अप्रैल 2012 में रेस कराने का प्रस्ताव रखा है. इस खबर से फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया के प्रमुख विकी चंढोक खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं अप्रैल से खुश नहीं हूं क्योंकि तब बहुत गर्मी होती है. हमें अप्रैल में ही कराना हुआ तो भी कराएंगे. लेकिन मुझे लगता है कि भारत के लिए सही तारीखें सर्दी के दिनों में ही होंगी. या तो मार्च, या फिर अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर." चंढोक की बात जायज तो है क्योंकि अप्रैल में भारत के उस हिस्से का तापमान 40 डिग्री के आसपास होता है और मई में तो और बढ़ जाता है.

आड्रियान सुटिलतस्वीर: AP

थोड़ी सी चिंताएं

इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन ने रेस ट्रैक की इंस्पेक्शन को एक महीने के लिए टाल दिया है. अब यह एक सितंबर को होगी. हालांकि चंढोक ने उन सब बातों को खारिज कर दिया है कि ट्रैक बनने में देरी हो रही है. भारत के फॉर्मुला वन ड्राइवर करुण चंढोक के पिता विकी चंढोक ने कहा कि दिक्कतें बस सामान वगैरह की हैं. उन्होंने बताया, "वजहें पूरी तरह से प्रशासनिक हैं. यहां तीन चार बार आ चुके ट्रैक सलाहकार चार्ली विटिंग ने हमसे पूछा कि इसे उनकी कोरिया यात्रा के साथ जोड़ देना सही होगा या नहीं. वह इस महीने के आखिर में कोरिया जा रहे हैं. लौटते वक्त वह दिल्ली आएंगे. इससे फेडरेशन के लिए सहूलियत होगी."

चंढोक ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम से कोई दिक्कत नहीं है. भारत में बना 5.14 किलोमीटर का ट्रैक दुनिया के सबसे तेज सर्किट्स में होगा. चंढोक ने कहा कि इस ट्रैक पर ओवरटेक करने को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने बताया, "मैं दुनिया के हर ट्रैक पर जा चुका हूं. यह ट्रैक सबसे तेज में शुमार किया जाएगा. 1.2 किलोमीटर तो बिल्कुल सीधा है और तीन मोड़ हैं. ओवरटेकिंग को बढ़ावा देने के लिए हम फेडरेशन के नए नियमों पर चल रहे हैं. मुझे तो लगता है कि यह शानदार होगा."

विजय माल्यातस्वीर: UNI

फोर्स इंडिया से माल्या खुश

भारत की एकमात्र फॉर्मूला वन टीम फोर्स इंडिया के प्रमुख विजय माल्या अपनी टीम की कोशिशों और नतीजों से काफी खुश हैं. टीम के मालिक माल्या ने खासतौर पर जर्मन ड्राइवर आड्रियान सुटिल की तारीफ की जिन्होंने जर्मन ग्रां प्री में छठा नंबर हासिल किया था. यह टीम का इस सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. उनके साथी ब्रिटेन के पॉल डि रेस्ता हंगरी की ग्रां प्री में सातवें नंबर पर रहे.

माल्या ने कहा कि नतीजे अच्छे आ रहे हैं और वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "सीजन के दौरान हमारी मेहनत के नतीजे आ रहे हैं. कार बेहतर हो रही है. उसे ड्राइव करना आसान हो रहा है. दोनों ड्राइवर पूरे जोश में हैं. जर्मनी में आड्रियान ने और हंगरी में पॉल ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिया." इस तरह सीजन में पहली बार फोर्स इंडिया अंक जुटाने में कामयाब हुई. फॉर्मूला वन में पहले 10 स्थान हासिल करने वालों को ही अंक मिलते हैं.

फोर्स इंडिया के फैन्स की तरह माल्या को भी 2009 की बेल्जियम की ग्रां प्री याद है जब उनकी टीम ने पहले तीन में जगह बना ली थी.

अब समर ब्रेक के बाद इस महीने के आखिरी में बेल्जियम से ही फॉर्मूला वन के सीजन की शुरुआत होगी और माल्या और भारत दोनों के सपने पूरी स्पीड से बढ़ रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें