1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काले धन पर नजर के लिए नया पैनल

८ जून २०११

काले धन के मुद्दे पर जनता की आलोचना की शिकार भारत की केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि कर चोरों का पता लगाने के लिए विशेष पैनल बनाया जाएगा ताकि उनकी पहचान की जा सके. साथ ही टैक्स वसूली हो.

तस्वीर: UNI

यह कमेटी वित्त मंत्रालय में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने बनाई है. यह कमेटी हमेशा कर चोरी करने वालों की एक सूची भी बनाएगी.

यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब अन्ना हजारे राजघाट पर एक दिन के उपवास पर बैठे हैं. फिलहाल यह उपवास बाबा रामदेव पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में है लेकिन इससे पहले हजारे ने जन लोकपाल विधेयक के लिए अनशन किया था. अब उन्होंने लोकपाल बिल तैयार करने के लिए सरकार को 15 अगस्त का अल्टीमेटम दिया है.

तस्वीर: UNI

इस कमेटी की प्रमुख आयकर महानिदेशक (प्रशासन) अनिता कपूर हैं. वह उन लोगों से बकाया कर वसूलने के लिए सलाह देंगी. इन कर चोरों में ऐसे लोग हैं जिनका पता नहीं लग रहा. इसी के तहत लापता व्यक्ति और उनकी गुप्त संपत्ति के बारे में पता लगाया जाएगा.

भ्रष्टाचार के विरोध में लोकपाल बिल बनाने की मांग अन्ना हजारे की है तो बाबा रामदेव चाहते हैं कि विदेशी बैंकों में भारतीयों के काले धन को भारत लाया जाए. अपने अनशन के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि वह पुलिस से आत्मरक्षा के लिए 11 हजार महिलाओं और पुरुषों वाली एक सशस्त्र सेना बनाएंगे. कांग्रेस ने इस कदम को असंवैधानिक करार दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें