1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काश, सचिन रिटायर हो जाएं!

२१ अक्टूबर २००९

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाना आसान नहीं और उन्हें तो लगता है कि काश वे रिटायर हो जाएं. पोंटिंग इस पर ध्यान देने की जगह अपनी टीम के लिए विजयी पारियां खेलना चाहते हैं.

वहां तक पहुंचना आसान नहींतस्वीर: AP

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डों का पीछा कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से जब सचिन की बात की जाती है, तो वह हताश हो जाते हैं. भारत में सात वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने पहुंचे रिकी पोंटिंग का कहना है कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाना कोई आसान काम नहीं है.

उन्होंने हताशा भरे भाव से कहा, "काश, एक दिन ऐसा आए, जब सचिन रिटायर हो जाएं तब अच्छा होगा." उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर मील का पत्थर बन चुके हैं. पोंटिंग कहते हैं, "मुझसे दक्षिण अफ्रीका में पूछा गया कि क्या आप सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड का पीछा कर सकते हैं. मैं कहता हूं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मील का पत्थर हैं."

पता नहीं कितने रिकॉर्ड !तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. अपने आप में यही बहुत बड़ी बात है. उन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में जो रिकॉर्ड बना दिए हैं, किसी के लिए भी उन्हें तोड़ना कोई आसान काम नहीं होगा."

हालांकि पोंटिंग ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कुछ और है और वह अपनी टीम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतना चाहते हैं.

रिकी पोंटिंग ने अपना टेस्ट करियर 15 साल पहले 1995 में शुरू किया था, जब उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला था. सचिन तेंदुलकर ने लगभग 20 साल पहले 1989 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफ़र शुरू किया था. रिकी पोंटिंग के नाम 136 टेस्ट मैचों में 38 शतक के साथ 11345 रन हैं, जबकि सचिन ने 159 मैचों में 42 शतक के साथ 12773 रन बनाए हैं. जहां तक औसत का सवाल है, पोंटिंग भारी पड़ते हैं. टेस्ट मैचों में उनका औसत 59.37 है, जबकि सचिन का 54.58 रन. पोंटिंग ने 48 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि सचिन ने 53 बार 50 रन से ज़्यादा स्कोर किया है. तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन का है, जबकि पोंटिंग 257 रन की पारी खेल चुके हैं, हालांकि वह आउट हो गए थे.

बल्ले से पोंटिंग भी कमालतस्वीर: AP

जहां तक वनडे क्रिकेट का सवाल है, सचिन तेंदुलकर थोड़ा ज़्यादा आगे हैं. उन्होंने 430 मैचों में 16903 रन बनाए हैं, जिनमें 44 ठोस शतक शामिल हैं. रिकी पोंटिंग ने 324 वनडे मैचों में सिर्फ़ 28 शतक बनाए हैं और उनके नाम कुल जमा 14939 रन हैं. यहां उनका औसत 43.16 रन का है, जबकि सचिन का 44.48 रन का. इस तरह सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 86 शतक हैं, जबकि पोंटिंग के नाम सिर्फ़ 76 सैकड़े.

एक और क्षेत्र है, जहां सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बहुत आगे हैं. वह टीम के लिए कामचलाऊ गेंदबाज़ का भी काम करते हैं. सचिन ने टेस्ट मैचों में 44 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 154 विकेट. दूसरी तरफ़ पोंटिंग ने भी कभी कभी गेंद पर हाथ आज़माया है. उनके नाम टेस्ट मैचों में सिर्फ़ पांच और वनडे में तीन विकेट हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें