1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किंग रोजर ने जीता सातवीं बार विंबलडन

९ जुलाई २०१२

एक युग समाप्त होने की दस्तक दे रहा था. लेकिन रोजर फेडरर ने एक बार फिर सबको दिखा दिया और टेनिस के मक्का विंबलडन में ब्रिटेन के ख्वाब एंडी मरी को हराकर सातवीं बार खिताब जीत लिया. जीत के साथ वे विश्व में पहले स्थान पर हैं.

तस्वीर: Reuters

ब्रिटेन 76 साल बाद विंबलडन में पहली जीत की उम्मीद कर रहा था. "कम ऑन एंडी" वहां का नारा बन गया था. दूसरी ओर जुड़वां चारलेन और मायला अपने पापा फेडरर को जीतने देखने सज धज कर स्टेडियम में आए थे. जब 30 वर्षीय स्विस रोजर फेडरर ने मैच बॉल को जीत में बदला तो स्टेडियम में बहुत सी आंखें नम हो गईं. कोई जीत की खुशी में तो कोई हार के गम में. ब्रिटेन की उम्मीद 4-6, 7-5, 6-3 और 6-4 से धाराशाई हो गई.

तस्वीर: Reuters

रोजर फेडरर ने विंबलडन में अपनी सातवीं जीत से पीट सैम्प्रास के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है और टेनिस की रैंकिंग में फिर से पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. जीत के बाद फेडरर ने कहा, "यह मेरे लिए जादुई क्षण हैं, मैंने अपने ऊपर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा था." रिकॉर्ड संख्या में 17 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर मई 2010 के बाद पहली बार फिर से विश्व वरीयता में चोटी पर पहुंचे हैं.

टेनिस की दुनिया में चार अहम टूर्नामेंट में से एक में जीत के साथ फेडरर ने एक राष्ट्रीय सपने को चकनाचूर कर दिया. स्कॉटलैंड के एंडी मरी 1938 के बाद पहले ब्रिटिश हैं जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था. 1936 में फ्रेड पेरी की जीत के बाद वह पहले ब्रिटिश टाइटल होल्डर बनना चाहते थे. पदक समारोह में मरी को बार बार अपने आंसुओं से जूझना पड़ा. उन्होंने मैदान पर मिले समर्थन के लिए दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा, "हर कोई हमेशा कहता है कि यहां विंबलडन में खेलने में दबाव कितना बड़ा है, लेकिन यह दर्शकों की वजह से नहीं है, समर्थन अभूतपूर्व था."

फेडरर और मरीतस्वीर: AP

रोजर फेडरर ने पीट सैम्प्रास के एक और रिकॉर्ड को हमेशा के लिए बराबर कर लिया है. एटीपी रैंकिंग में चोटी पर सोमवार से उनका 286वां हफ्ता शुरू हुआ है. सैम्प्रास के साथ वे चोटी पर रिकॉर्ड समय तक रहने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. "पीट मेरे हीरो हैं, यह अविश्वसनीय है," फेडरर ने कहा. और 2002 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास लेने वाले पीट सैम्प्रास ने कहा, "मुझे आदत लग गई है कि रोजर मेरे रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है, लेकिन मैं इसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता."

इसके विपरीत ब्रिटेन में मरी का बुखार अपने चरम तक नहीं पहुंच पाया. लंदन में प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर यूनियन जैक के बदले स्कॉटिश झंडा लहरा रहा था, टैबलॉयड सन के रविवार के अंक में एंडी मरी के चेहरे का एक मुखौटा बांटा गया था. विंबलडन के टिकट ब्लैक में 5000 पाउंड में बिक रहे थे और मैच देखने देश के बड़े बड़े लोग विंबलडन पहुंचे थे. डेविड बैकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया ने कहा, "हमारे देश के लिए बड़ा मौका है." लेकिन यह मौका जीत की खुशी नहीं दे पाया.

एंडी मरी के लिए विंबलडन का सपना अभी अधूरा है. अपने चौथे ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी वे जीत नहीं पाए. इनमें से तीन बार उन्हें रोजर फेडरर ने हराया है.

एमजे/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें