सुंदर दिखने की ललक में नया चलन है परमानेंट मेकअप. घनी तीखी भौएं बनवानी हों या होठों पर अपना पसंदीदा रंग, ऐसे तरीके आ गए हैं कि ये रंग उतरेंगे नहीं. लेकिन क्या ये सुरक्षित हैं?
विज्ञापन
सुंदर दिखना आमतौर पर सबका ख्वाब होता है. फिर अगर ऐसा कुछ उपाय हो कि रात भर सोकर उठें या दफ्तर से दिनभर थक कर आए, लेकिन चेहरा बिल्कुल मेकअप से सजा निखरा सा दिखे तो इस उपाय के प्रति आकर्षण तो होगा ही. आर्टीफीशियल परमानेंट मेकअप के जरिए सजीली भौएं, चेहरे की रंगत और अपनी पसंद के मुताबिक होठों का रंग भी बदलवाया जा सकता है. लेकिन इस विधि में टैटू बनाने की तरह ही माइक्रोपिगमेंटेशन का तरीका इस्तेमाल होता है.
असल में परमानेंट मेकअप करने के लिए एक सूई के जरिए त्वचा की सबसे बाहरी परत में रंग उतार दिए जाते हैं. हैम्बर्ग स्कूल ऑफ कॉस्मेटोलॉजी की प्रशिक्षक एमेल बुटुन ने बताया, "इसके लिए एक ऑटोमेटिक यंत्र का इस्तेमाल होता है जो टैटू मशीन की तरह काम करता है लेकिन उतना आक्रामक नहीं है."
पार्टी में ताजा दिखने के टिप्स
दिन भर की थकान के बाद चेहरे पर चमक घट जाती है. लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप पार्टी से पहले चेहरे की ताजगी लौटा सकते हैं.
तस्वीर: Colourbox/S. Starus
साफ त्वचा
अगर त्वचा साफ हो तो चेहरे को ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं होती. कभी कभी कच्ची प्याज खाना चेहरे के लिए अच्छा है. इससे चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में भी मदद मिलती है.
तस्वीर: Christian Jung - Fotolia.com
आंखों को दें आराम
ताजा दिखने के लिए आंखों को आराम देना भी बेहद जरूरी है. ज्यादा देर तक कंप्यूटर के सामने बैठने वालों को थोड़ी देर बाद खिड़की के बाहर देखना चाहिए, इससे आंखों को आराम मिलता है. आंखों की हल्की फुल्की एक्सरसाइज भी जरूरी है.
तस्वीर: Fotolia
फेस मास्क
चेहरे पर मास्क लगाने से चेहरे की त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं हट जाती हैं. इससे चेहरा साफ दिखता है. इससे चेहरा टाइट होता है और झुर्रियां भी कम होती हैं.
तस्वीर: Colourbox/S. Starus
स्नान
ताजा स्नान से भी चेहरे पर रौनक आती है. हालांकि 10 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं नहाना चाहिए. ज्यादा देर तक नहाने से भी त्वचा की नमी घटती है. गर्म पानी से देर तक नहाने से त्वचा पर लाल धब्बे भी पड़ सकते हैं.
तस्वीर: Fotolia/gradt
नींद है जरूरी
दोपहर के समय लगभग हर किसी को नींद आने लगती है. काम के बीच समय निकालकर 5 मिनट की नींद भी फायदेमंद होती है. इससे ना सिर्फ ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है बल्कि रक्त में सेरोटोनिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है. यह हार्मोन खुशी के एहसास के लिए जिम्मेदार होता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ताजा हवा
दिन भर की थकान उतारने में ताजा हवा मदद करती है. थोड़ी देर चलना या हल्की फुल्की एक्सरसाइज से भी चेहरे पर रौनक आती है. ब्रिटेन की एसेक्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक इससे इंसान हल्का भी महसूस करता है. नीले आसमान और हरियाली के बीच दिमाग में ताजगी आती है.
तस्वीर: Fotolia/paul prescott
6 तस्वीरें1 | 6
जर्मनी में पिछले कुछ समय से भौओं को उभारने वाले रंगों से रंगा जाना या नकली भौएं बनवाना काफी प्रचलन में आया है. भौओं को उभार वाला दिखाने के लिए एक एक बाल की तरह स्ट्रोक दिए जाते हैं. पतले होठों को उभारने या उनमें रंग भरना भी खासा पसंद किया जा रहा है. बुटुन कहती हैं, "कुछ शेडिंग तकनीकों से आकार को उभारा जा सकता है और होंठ के रंग को बेहतर बनाया जा सकता है." एक नई तकनीक जिसे माइक्रोब्लेडिंग कहते हैं, इसमें भौओं के आकार को सुधारा जाता है. ब्रेस्ट कैंसर जैसे कुछ मामलों में परमानेंट मेकअप सर्जरी के बाद भी किया जाता है.
नुकसान
स्थायी मेकअप से त्वचा को नुकसान पहुंचता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी कई खतरे भी हो सकते हैं. त्वचा रोग विशेषज्ञ क्रिस्टियान राउलिन चेतावनी देते हैं कि इससे एलर्जी जैसी प्रतिक्रियाएं भी हो सकती हैं. यह जरूरी है कि टैटू के लिए इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल जरूरी नियमों के अनुरूप हों और कंपनी स्पष्ट रूप से लिखे कि उन्हें बनाने में किन तत्वों का इस्तेमाल किया गया है. उनका कहना है कि शरीर बाहरी कण के लिए प्रतिक्रिया कभी भी दे सकता है.
बिन मेकअप लाएं चेहरे पर नूर
मेकअप के जरिए चेहरे पर कुछ रंग तो भरे जा सकते हैं लेकिन असली खूबसूरती तब ही निखर कर आती है जब त्वचा स्वस्थ हो. इन 10 टिप्स को आजमाएं और पाएं चमचमाती त्वचा.
तस्वीर: Fotolia/krimar
चेहरा धोएं
रात को सोने से पहले चेहरा जरूर धोएं. अगर मेकअप लगा है तो पहले एक अच्छे मेकअप रिमूवर से उसे हटाएं, उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. अगर कहीं बाहर घूम कर आई हैं, तो भी घर आते ही चेहरे को पानी से धोएं. साबुन के इस्तेमाल से बचें. गुलाबजल से चेहरा धोना त्वचा के लिए अच्छा है.
तस्वीर: Fotolia/rico287
धोते ही क्रीम लगाएं
धोने के बाद चेहरे को नमी की जरूरत होती है, इसलिए क्रीम लगाना ना भूलें. क्रीम को पूरे हाथ से नहीं, बल्कि सिर्फ उंगलियों के पोर से ही लगाएं और चेहरे पर गोल गोल मलें. इससे चेहरे की मालिश होगी और रक्त संचार बढ़ेगा. यदि आपकी त्वचा चिकनी है तो क्रीम की जगह सीरम इस्तेमाल करें. गीले चेहरे पर क्रीम ज्यादा असर करती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
हाथ दूर रखें
बहुत लोगों की आदत होती है कि वे कुछ सोचते समय अपना चेहरा हाथों के बीच में रख लेते हैं. ऐसा करने से बचें क्योंकि हाथ में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया चेहरे पर पहुंच सकते हैं. अगर मुंहासे हैं तो उन्हें भी ना छुएं. इससे बैक्टीरिया त्वचा के और अंदर चला जाता है और मुंहासे जाने में ज्यादा वक्त लगता है.
तस्वीर: Dmitriy Melnikov - Fotolia
फोन साफ रखें
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक आपके स्मार्टफोन में जितने कीटाणु जमा हैं, उतने टॉयलेट सीट पर भी नहीं होते. स्मार्टफोन की ग्लास स्क्रीन पर वायरस छूट जाते हैं. किसी और का स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर उतने ही कीटाणु आप तक पहुंचते हैं जितने तब जब कोई आपके चेहरे पर छींकता है. इसलिए फोन को सैनेटाइजर से साफ करते रहें.
तस्वीर: iStock
स्क्रब करें
हफ्ते में एक बार चेहरे को स्क्रब जरूर करें. बाजार में अलग अलग त्वचा के लिए कई तरह के स्क्रब मौजूद हैं. कोशिश करें कि ऑर्गेनिक स्क्रब खरीदें. घर पर जौ के आटे से भी स्क्रब बनाया जा सकता है. या फिर संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर उनका पाउडर बना लें और इससे मुंह धोएं. यह चेहरे से गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटा देता है जिससे त्वचा साफ और उजली नजर आती है.
तस्वीर: Colourbox/Serghei Starus
उबटन लगाएं
हफ्ते में दो बार चेहरे पर उबटन लगाएं. खाने पीने की लगभग हर पैष्टिक चीज चेहरे की रंगत निखारती है, मसलन दही, दूध, शहद, हल्दी, बेसन, खीरा, स्ट्रॉबेरी, अंडा, बादाम का तेल इत्यादि. उबटन से चेहरे की थकावट भी उतरती है और चेहरे पर चमक आती है. उबटन के पूरी तरह सूखने से पहले ही इसे उतार लें, नहीं तो झुर्रियां पड़ सकती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Gebert
भाप लें
उबटन लगाने से पहले भाप लेने से रोम छिद्र खुल जाते हैं और उबटन का असर गहराई तक होता है. साथ ही इससे वसा भी पिघलती है. भाप लेने के बाद चेहरे पर उबटन जरूर लगाएं, नहीं तो त्वचा में गंदगी फंसने की संभावना बढ़ जाएगी और असर उल्टा पड़ जाएगा. उबटन उतारने के बाद रोम छिद्रों को बंद करने के लिए चेहरे पर बर्फ भी लगा सकती हैं.
तस्वीर: picture alliance/ASIAN NEWS NETWORK
धूप से बचें
धूप त्वचा के लिए जरूरी है लेकिन थोड़ी ही मात्रा में. ज्यादा देर धूप में रहने से त्वचा झुलस सकती है. बहुत कड़ी धूप ना भी हो तब भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें भी पराबैगनी किरणें होती हैं जो बेहद नुकसानदेह हैं. अच्छे से अच्छा सनस्क्रीन भी दो से चार घंटे ही असर दिखा पाता है, इससे जयादा वक्त धूप में ना गुजारें.
तस्वीर: imago/Xinhua
खाने पर ध्यान दें
पिज्जा और बर्गर आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं. इनमें अत्यधिक वसा और नमक होता है. भूख लगने पर ताजा फल और मेवे खाएं. तरबूज झुर्रियों पर असरदार है और त्वचा के कैंसर से भी बचाता है. अखरोट भी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है. इसमें मौजूद तेल और फैटी एसिड त्वचा की मरम्मत करता है.
तस्वीर: Fotolia/vgstudio
खूब पानी पीजिए
सिर्फ प्यास बुझाने के लिए ही नहीं, खूबसूरत दिखने के लिए भी खूब पाने पीना चाहिए. शरीर के वजन के हर बीस किलोग्राम के लिए एक लीटर पानी की जरूरत होती है. यानि अगर आपका वजन 60 किलो है तो तीन लीटर पानी पीना जरूरी है, सर्दियों में भी. गर्मियों में पसीने के कारण पानी की मात्रा और भी बढ़ा दें. इससे वजन भी काबू में रहेगा.
तस्वीर: imago/Chromorange
10 तस्वीरें1 | 10
राउलिन परमानेंट मेकअप से मु्क्ति पाने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. यह सर्जरी द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि हर महीने वे लगभग तीन से पांच ऐसे लोगों का इलाज करते हैं जो अपने मेकअप से खुश नहीं है या ऊब गए हैं. उनकी सलाह है कि महिलाओं को परमानेंट मेकअप करवाने से पहले मेकअप कलाकार से पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. मेकअप को हटवाने में 10 से 15 लेजर ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. बहुत जरूरी है कि मेकअप कलाकार मेकअप करते समय सफाई का भी पूरा ख्याल रखे वरना संक्रमण भी हो सकता है.