कितने ग्रहण सूरज पर
२१ जुलाई २००९14 दिसंबर 1955 को बीसवीं सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण था. ये पूर्ण सूय्र ग्रहण था जो कुल बारह मिनट तक दिखाई दिया था.
इक्कीसवीं सदी में हुए पूर्ण सूर्य ग्रहण इस तरह से हैं:
21 जून 2001, जिसकी अवधि 4 मिनट 57 सेकंड थी. यह अंगोला, ज़ाम्बिया,मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर में दिखाई दिया था.
4 दिसंबर 2002, अवधि दो मिनट चार सेकंड यह दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, मोज़ाम्बिक, बोत्सवाना में दिखाई दिया दिया.
23 नवंबर 2003, अवधि एक मिनट 57 सेकंड थी. यह सिर्फ़ पूर्वी अंटार्कटिका में दिखाई दिया था.
29 मार्च 2006, अवधि 4 मिनट 7 सेकंड यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नाइजीरिया, टोगो, ब्राज़ील, घाना, जॉर्जिया, दक्षिण पश्चिमी रूस और कज़ाक़स्तान में दिखाई दिया था.
1 अगस्त 2008, 2 मिनिट 27 सेकंड यह सिर्फ़ सुमात्रा और जकार्ता में देखा जा सका था.
22 जुलाई 2009, अवधि 6 मिनिट 39 सेकंड यह मध्य और उत्तरपूर्वी भारत में देखा जाएगा. इसके अलावा भूटान, चीन, म्यामार में देखा जा सकेगा. सबसे लंबे समय के लिये यह बिहार के तरेगना में दिखाई देगा.
22 जुलाई 2009 के पूर्ण सूर्य ग्रहण की ख़ास बात ये है कि ये दो चंद्र ग्रहणों के बीच आया है. 7 जुलाई को चंद्रग्रहण हुआ था और 6 अगस्त को अगला चंद्र ग्रहण होगा.
अब इस तरह का लंबा सूर्य ग्रहण अब जून 2114 में ही दिखाई देगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/आभा मोंढे
संपादन: एस जोशी