1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किम जोंग इल को आखिरी विदाई

२८ दिसम्बर २०११

विलाप करते दुखी दिल के साथ प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने दसियों हजार लोग प्योंग्यांग की बर्फ भरी सड़कों पर खड़े हो गए. उत्तर कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग इल का पार्थिव शरीर रास्ते से गुजरा तो राजधानी मातम मनाने लगी.

तस्वीर: AP

अंतिम यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व शासक के बेटे और उत्तराधिकारी किम जोंग उन के साथ सेना के उच्च अधिकारियों और पार्टी के अधिकारियों समेत उनके फूफा जांग सोंग थेक भी थे. हालांकि लोगों की इस भीड़ में किम जोंग के दो दूसरे बेटे नहीं नजर आए. किम जोंग इल के शव को कुमसुसान मेमोरियल पैलेस में रखा गया था. यहां से अंतिम यात्रा का काफिला शहर के मुख्य बाजार किम इल सुंग स्क्वेयर पहुंचा जहां पिछले 10 दिनों से हजारों की संख्या में कोरियाई जनता शोक मनाने के लिए जमा हो रही है.

तस्वीर: AP

ताजा गिरी बर्फ से चमकते बाजार में सर्दी के साथ ही आंसुओं की गर्माहट, सिसकियां और आहें भी भर गईं. सामने की कतार में मौजूद लोगों का सिर कड़ाके की सर्दी के बावजूद खुला हुआ था और वो अपने पैरों को जमीन पर पटक पटक कर गम का इजहार कर रहे थे. सरकारी मीडिया ने कहा कि भारी बर्फबारी इस बात का संकेत दे रही थी कि आसमान भी रो रहा है. पश्चिमी मीडिया का कहना है कि कुछ लोग वाकई गमजदा होकर रो रहे थे लेकिन उत्तर कोरिया का सरकारी मीडिया इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहा है.

तस्वीर: AP

पिता की तरह ही किम जोंग इल के ताबूत को भी लाल झंडे में लपेटा गया और शव ले जा रहे कारों के कारवां में एक लिमोजिन पर मुस्कुराते हुए किम की विशालकाय तस्वीर लगी थी. पीछे पीछे सैनिक दस्ता था और सड़कों के दोनों तरफ पर कतार बनाए हुए भी. वीडियो फुटेज में सैनिक बैंड पर मातमी धुन भी बज रहा था. सरकारी मीडिया के मुताबिक अंतिम यात्रा करीब 40 किलोमीटर लंबे रास्ते से गुजरी. हालांकि शीर्ष अधिकारी पूरे रास्ते पैदल नहीं चले.

1994 में पिता की मौत के बाद देश का शासन संभालने वाले किम जोंग इल की 69 साल की उम्र में 17 दिसंबर को मौत हो गई. पूरा उत्तर कोरिया अपने नेता की मौत के मातम में जुटा है इस बीच उनके तीसरे बेटे किम जोंग उन को देश के शासन की बागडोर सौंपने की तैयारी भी हो चुकी है. सत्ताधारी पार्टी, सेना, सरकार और मीडिया किम जोंग उन को सर्वोच्च नेता पुकारने भी लगी है.

तस्वीर: AP

सरकारी मीडिया ने एलान कर दिया है कि देश किम जोंग उन की गर्माहट भरी देखभाल में है जिनके साथ किम परिवार की तीसरी पीढ़ी सत्ता पर काबिज होगी. पिछले हफ्ते सराकरी मीडिया ने उन्हें 'सर्वोच्च नेता', 'महान वारिस' और 'दूरदर्शी नेता' जैसी कई नई पदवियां दीं. ऐसी खबरें भी हैं कि बुधवार सुबह पहले कोमसुसान मेमोरियाल पैलेस के गर्भ गृह में शीर्ष सैन्य कमांडरों और पार्टी के अधिकारियों के साथ निजी तौर पर रिवाजों को पूरा किया. सार्वजनिक रूप से श्रद्धांजलि सभा दोपहर बाद हुई.

इससे पहले सरकारी मीडिया ने मिसाइल परीक्षणों और 2009 में किए लंबी दूरी के रॉकेट परीक्षणों की तस्वीरें दिखा कर किम जोंग इल का गुणगान किया.

इस दौरान सेना और पार्टी के अधिकारियों ने उनके बेटे के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करने में भी कोई कोताही नहीं बरती. राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने तो यह भी कहा कि, "इस विरासत को शुक्रिया है जिसकी वजह से हमें इस राष्ट्रीय शोक की अवस्था में भी अपनी भावी किस्मत के बारे में फिक्र नहीं करनी है."

रिपोर्टः रॉयटर्स, एपी/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें