1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कियानी से नहीं हो रही है गुप्त बातचीत: पीएमओ

२४ अप्रैल २०११

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी के बीच कोई गुप्त बातचीत नहीं चल रही है. भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय ने बातचीत की ऐसी रिपोर्टों को गलत बताया है.

Manmohan Singh Premierministerतस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट को 'गलत' बताया. पीएमओ के मीडिया सलाहकार हरीश खरे ने बयान जारी कर कहा, ''ब्रिटिश मीडिया का हवाला देते हुए हमने ऐसी मीडिया रिपोर्टें देखी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी से बातचीत की. रिपोर्टों के मुताबिक यह बातचीत मोहाली में दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक से पहले हुई. यह रिपोर्ट गलत है.''

इससे पहले लंदन के अखबार द टाइम्स ने शनिवार को एक रिपोर्ट छापी. रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी जनरल से बातचीत के लिए एक 'अनाधिकारिक दूत' नियुक्त किया है. दूत के जरिए भारत और पाकिस्तान में छुप छुपाकर बातचीत चल रही है. इस बातचीत से ब्रिटेन और अमेरिका को लग रहा है कि शांति वार्ता के जरिए अफगानिस्तान में दोनों देशों की प्रतिस्पर्द्धा व्यवस्थित हो सकती है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पिछले महीने 30 मार्च को भारत आए थे. मोहाली के स्टेडियम में मनमोहन सिंह और गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देखा. इस पहल के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध टूटने के संकेत मिले हैं. सचिव स्तर पर बातचीत शुरू होने जा रही है. माहौल भी दोस्ताना बनता दिख रहा है.

गिलानी से मुलाकात के बाद हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ संबंध अगर सुधर जाएं तो यह उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें