1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसानों के भारत-बंद का कितना है असर 

८ दिसम्बर २०२०

नए कृषि कानूनों के विरोध में कई राज्यों के किसानों ने भारत-बंद का आह्वान किया है. कई विपक्षी पार्टियों, व्यापार संघों, बाजार समितियों और ट्रक चालकों के समर्थन से बंद का व्यापक असर होने का अंदेशा है. 

Indien Demonstration gegen Landwirtschaftgesetze
तस्वीर: Mohsin Javed

बंद सुबह 11 बजे से दिन के तीन बजे तक लागू किया जाएगा. इस दौरान चक्का-जाम यानी हर तरह के यातायात बंद रहने का आह्वान किया गया है. दिल्ली समेत कुछ राज्यों में यातायात सेवाएं प्रभावित रहने का अंदेशा है. कृषि मंडियां और कुछ स्थानों पर दुकानें और दफ्तर भी बंद रह सकते हैं.

चूंकि राष्ट्रीय राजधानी आंदोलन का केंद्र बनी हुई है, बंद का असर सबसे ज्यादा दिल्ली और एनसीआर में ही रहने की संभावना है. सरकारी बसें और मेट्रो तो चलती रहेंगी लेकिन ऑटो और टैक्सी ना मिलने में समस्या हो सकती है. दिल्ली में कई सीमा बिंदुओं को और राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया है और कई स्थानों पर ट्रैफिक दूसरे मार्गों की तरफ मोड़ा जा रहा है.

फल, सब्जियों, दूध इत्यादि की आपूर्ति में कमी भी हो सकती है. किसान प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि बंद के दौरान हिंसा नहीं होगी और एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाओं को भी रुकने नहीं दिया जाएगा. कई बैंक संघों ने भी कहा है कि उनके सदस्य काम तो ठप्प नहीं करेंगे लेकिन किसानों के समर्थन में हाथों पर काले पट्टे बांध कर काम करेंगे.

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए किसान 12 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं.तस्वीर: Mohsin Javed

किसानों और सरकार के बीच बातचीत के पांच दौर हो चुके हैं और छठे दौर की  बातचीत बुधवार को होनी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए किसान 12 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. वे दिल्ली के अंदर धरना देना चाहते हैं लेकिन प्रशासन ने उन्हें शहर की सीमाओं पर ही रोका हुआ है.

किसानों की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुला कर तीनों कानूनों को निरस्त किया जाए. केंद्र सरकार कई बार कह चुकी है कि वो किसानों की मांग के प्रति सहानुभूति रखती है लेकिन उनकी मांगों को मानने के संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की है.

बल्कि सोमवार सात दिसंबर को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर संकेत दिया कि उनकी सरकार पीछे नहीं हटेगी. "सुधारों" की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सदी के कानून इस सदी में विकास के रास्ते में अवरोधक हैं और उन्हें बदलना ही पड़ेगा.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें