बेहतर जीवन की तलाश में लोग शहरों का रुख कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार साल 2050 तक दुनिया की दो तिहाई आबादी शहरों में रह रही होगी. इसका नतीजा यह होगा कि गांव खाली होते चले जाएंगे. यानी खेती बाड़ी कम हुआ करेगी. हम मिले एक ऐसे किसान से जो खेती के तरीकों में बदलाव ला रहा है ताकि गांव छोड़ कर जा चुके लोगों को वापस बुला सके.