1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"किसी भारतीय ज़मीन पर चीन का कब्ज़ा नहीं"

२४ फ़रवरी २०१०

भारतीय सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा है कि चीन के सैनिकों ने भारत की किसी ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं कर रखा है. हाल ही में मीडिया में ख़बरें आई कि चीन ने बड़े भारतीय भूभाग पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

जनरल दीपक कपूरतस्वीर: Fotoagentur UNI

सेना प्रमुख ने भोपाल में कहा, "इस बारे में अकसर आने वाली ख़बरें सही नहीं हैं. मैं हर किसी को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि चीन की तरफ़ से अतिक्रमण कभी कोई बड़ा मुद्दा नहीं रहा है. हमारी तरफ़ से तय नियंत्रण रेखा है जहां तक हम जाते हैं. भारत की किसी ज़मीन पर कोई क़ब्ज़ा नहीं रहा है."

भारतीय सेना प्रमुख इन ख़बरों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि चीन भारतीय ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रहा है. जब उनसे चीनी घुसपैठ के बारे में मध्यस्थता करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया और अगर आता है कि सरकार उसके बारे में फ़ैसला करेगी.

पाकिस्तान की तरफ़ से होने वाली घुसपैठ के बारे में जनरल दीपक कपूर ने कहा कि दक्षिणी कश्मीर और उन इलाक़ों में ऐसी कोशिशें ज़्यादा होती हैं जहां बीएसएफ़ के जवान तैनात हैं. सुखना ज़मीन मामले पर भारतीय सेना प्रमुख ने कहा कि मामला अदालत में है, इसलिए इस पर कुछ भी बोलना सही नहीं होगा.

जब उनसे पूछा गया कि क्या देश में होने वाले आतंकवादी हमलों के मद्देनज़र सरकार को पाकिस्तान से बातचीत नहीं करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फ़ैसला राजनीतिक नेतृत्व को ही लेना है. जनरल दीपक कपूर भोपाल में एक युद्ध स्मारक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. यह स्मारक अरेरा पहाड़ियों पर बनाया जाएगा और इस पर 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें