1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किस्सा चार्ली शीन का - स्टिंग नहीं, ब्लॉग के मार्फत

११ मार्च २०११

सन 2010 में वह टेलिविजन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर रहे. ट्विटर में सबसे ज्यादा फॉलोवर बनाते हुए वह एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. अपने दिलचस्प बयानों और हरकतों के चलते चार्ली शीन फिर से सुर्खियों में हैं.

हमेशा विवादों में घिरे चार्ली शीनतस्वीर: AP

टू ऐंड हाफ मेन या ढाई इंसान में हर एपिसोड के लिए चार्ली शीन को 18 लाख डॉलर मिलते थे. अब वार्नर ब्रदर्स ने शीन को बर्खास्त कर दिया है और मेन हीरो के न रहने से इस प्रोग्राम के अचानक बंद होने का खतरा पैदा हो गया है. चार्ली ने वार्नर ब्रदर्स के खिलाफ मुकदमा ठोंक दिया है. वह दस करोड़ डॉलर हर्जाने की मांग कर रहे हैं. उनके वकील का कहना है कि चार्ली को सिर्फ अपनी फिक्र नहीं है. वह चाहते हैं कि सीरियल में उनकी टीम के सदस्यों को भी हर्जाना दिया जाए. इस सीरियल में अभी 24 एपिसोड और होने वाले थे. इनके पैसे कर्मचारियों को मिलने चाहिए - चार्ली शीन का कहना है.

शीन का मुख्य झगड़ा शो के प्रोड्युसर चुक लोरे से है. मीडिया में वे खुलेआम लोरे पर हमले करते रहे हैं. कहा जा सकता है कि शीन की बर्खास्तगी इसी झगड़े का नतीजा है. वार्नर ब्रदर्स की ओर से कहा गया था कि शीन इस शो में सिर्फ अपने स्वार्थ को आगे बढ़ा रहे थे. साथ ही उनके "खुद को बरबाद करने वाले खतरनाक बर्ताव" को भी इसका कारण बताया गया था.

चार्ली शीन के चार्जशीट में कहा गया है कि उन्हें बदनाम करने के लिए चुक लोरे और वार्नर ब्रदर्स के बीच एक षड़यंत्र रचा गया है और अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए वार्नर ब्रदर्स अपने विशाल प्रचार तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

वैसे चार्ली शीन की विवादास्पद होने की आदत सी है. पत्नी ब्रुक म्युलर के साथ उनका झगड़ा अखबारों में पेश किया जाता रहा है. हथियारों की खोज में उनके घर में पुलिस के छापे पड़ चुके हैं और उनके ऊपर यहूदी विरोधी टिप्पणी करने के आरोप भी लग चुके हैं.

आ बैल मुझे मार

एक जमाना था, जब एक्सपोजर और स्टिंग ऑपरेशन के चलते सेलिब्रिटीज की जान सांसत में होती थी. किसी स्कैंडल की खबर छपती थी, फिर उसकी कैफियत दी जाती थी, माफी मांगी जाती थी, किसी लाइफस्टाइल मैगजीन में इंटरव्यू छपता था, फिर टॉक शो में उस पर बातें की जाती थी. मामला धीरे-धीरे बढ़ता था.

टॉक शो में वह बात नहीं रही.तस्वीर: picture-alliance/ dpa

अब स्थिति बदल चुकी है. सारा किस्सा सीधे-सीधे ब्लॉग्स में या यू ट्यूब पर आ जाता है. घटना पहले रिपोर्ट बाद में - यह सिद्धांत अब नहीं चलता है. चार्ली शीन के मामले में भी यही देखा जा रहा है. "शीन्स कॉर्नर" के नाम से वे अपना वेब कास्ट पेश करते हैं. यहां हीरो खुद रिपोर्टर हैं. सारी दुनिया ने पढ़ा और देखा कि कैसे वार्नर ब्रदर्स और चुक लोरे के साथ शीन का झगड़ा आगे बढ़ता गया. शीन ने खुद तय किया कि क्या होना है, कैसे रिपोर्ट जानी है, धड़ल्ले से वे अपनी राय दिये जा रहे हैं.

बच्चों की परवरिश के बारे में बीवी के साथ शीन की रजामंदी हो चुकी है. क्या वार्नर ब्रदर्स के साथ ऐसा हो पाएगा? अगर नहीं होता है तो, एक दिलचस्प मुकदमे में फैन्स को अपनी खुराक मिलता रहेगा. चुक लोरे के साथ दुश्मनी अब पक्की सी लगती है. लेकिन सेलिब्रिटीज को तो दुश्मनी की जरूरत भी होती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें