कीमती धातुओं की रिसाइकलिंग
३१ मई २०११विज्ञापन
इन सब हाईटेक उत्पादों को बनाने के लिए महंगी और दुर्लभ धातुओं का भी इस्तेमाल किया जाता है. जितनी तेजी से इन अत्याधुनिक उत्पादों की संख्या बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से इन दुर्लभ और महंगी धातुओं का इस्तेमाल भी. कई जानकारों को डर है कि यह धातुएं और दुर्लभ हो जाएंगी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के नए कार्यक्रम के मुताबिक कचरे का सही प्रबंधन इसका अच्छा उपाय हो सकता है और अहम धातुओं की रिसाइकलिंग से काम चल सकता है.