1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुत्तों के प्यार ने बनाया स्टार

२२ सितम्बर २०१०

कुत्ता जर्मनी का सबसे चहेता पालतू जानवर है. लोगों को यहां कुत्तों से इतना प्यार है कि वो टीवी के जरिए सीखते हैं कि कैसे रखा जाए उनका ख्याल. कुत्तों का मनोविज्ञान सिखाने वाले मार्टिन रूएटर स्टार बन गए हैं.

मार्टिन रूएटर और उनकी मीनातस्वीर: picture alliance/dpa

तीस वर्षीय मार्टिन रुएटर ने स्विट्जरलैंड में पशु चिकित्सा की एक निजी अकादमी में पशु मनोविज्ञान की पढाई की. 1995 से वे कुत्तों के लिए अपनी खुद की एक संस्था चलाते हैं. उन्होंने कुत्तों की सही तरह से देख भाल के लिए एक अनोखा तरीका निकला है जिसे वे डॉग्स कहते हैं. डॉग्स यानी डॉग ओरिएनटिड गाइडिंग सिस्टम. इस सिस्टम के चलते रुएटर लोगों को कुत्तों को पालने की ट्रेनिंग देते हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

रुएटर का मानना है कि कुत्ते केवल देखने में या रंग, आकार और नस्ल में ही अलग नहीं होते बल्कि हर कुत्ते का व्यक्तित्व भी अलग होता है, वैसे ही जैसे हर इंसान दूसरे से किसी न किसी मायने में अलग है. कुत्तों की प्रकृति और उनके स्वभाव को समझाने के लिए ही वे यह ट्रेनिंग देते हैं. रुएटर कहते हैं कि उनका लक्ष्य है कि इंसान और कुत्तों में एक तालमेल बने और वो एक टीम की तरह बर्ताव करें. वो सिखाते हैं कि कुत्तों की भाषा कैसे समझी जा सकती है और विश्वास कैसे जीता जा सकता है.

हंसते हंसते सीखें कुत्तों की जबान

मार्टिन अब लम्बे समय से पशु मनोविज्ञान सलाहकार के रूप में टीवी पर दिखते हैं. 2004 में उन्होंने कुत्तों के मालिकों के लिए एक मैनुअल तैयार किया था. इसके बाद वे लगातार जर्मन टीवी पर छाए रहे. कई टीवी चैनलों पर वो यह समझाते नजर आए कि इंसानों को कुत्तों से किस तरह पेश आना चाहिए. लोग भी इन्हें देखना खूब पसंद करते हैं.

तस्वीर: dpa

रुएटर की लोकप्रियता की बड़ी वजह यह भी है कि उन्होंने कभी संजीदगी के साथ लोगों को अपनी बात समझाने की कोशिश नहीं की बल्कि वे लोगों को हंसते हंसाते अपनी बात कह जाते हैं. इसीलिए उन्हें जर्मनी के बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में भी देखा जाता है. पिछले कुछ समय से उन्हें एक रिएलिटी शो में भी देखा जा रहा है जहां वो उन परिवारों से मिलते हैं जिन्हें अपने कुत्तों को पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो.

हर परिवार की समस्याएं काफी अलग होती हैं. कभी कुत्ते अपने मालिकों की बात नहीं मानते हैं तो कभी बेहद आक्रामक होते हैं. रुएटर इन समस्याओं को हल करने के लिए कुत्तों के मालिकों को सब कुछ समझाते हैं. जर्मनी और ऑस्ट्रिया में कई विश्वविद्यालयों ने भी केई बार उन्हें आमंत्रित किया है ताकि वे छात्रों को पशु मनोविज्ञान के बारे में सिखा सकें.


रिपोर्ट: ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें