1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुरान जलाने के विरोध में कंधार में हिंसा

२ अप्रैल २०११

अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में शनिवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा घायल हुए. लोग अमेरिका में कुरान जलाए जाने का विरोध कर रहे थे.

तस्वीर: DW

शुक्रवार को उत्तरी शहर मजार ए शरीफ में यूएन के दफ्तर पर हमले में सात लोगों को कत्ल कर दिया गया था. इसके बाद कंधार में शनिवार सुबह से माहौल में तनाव था. जब प्रदर्शन शुरू हुए तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें होने लगीं. इसके बाद भीड़ छोटे छोटे दलों में बंटकर संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर की ओर अलग अलग रास्तों से बढ़ने लगी.

प्रदर्शनकारी अमेरिका मुर्दाबाद और करजई मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे थे. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो झड़पें बेहद हिंसक हो उठीं और नौ लोगों की मौत हो गई. कंधार प्रशासन ने बताया, "आज के हिंसक प्रदर्शनों में नौ लोगों की मौत हो गई. 73 लोग घायल हो गए."

प्रशासन ने हिंसा के लिए विनाशकारी तत्वों पर आरोप जड़ा है. बयान में कहा गया कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी और निजी भवनों को नुकसान पहुंचाया और कई वाहनों को आग लगा दी. प्रशासन ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सात के पास हथियार पाए गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें