केबीसी विजेता से बातचीत सुनिए29.12.2012२९ दिसम्बर २०१२सनमीत कौर ने कैंसर को हरा कर जीते पांच करोड़ रुपयेलिंक कॉपी करेंतस्वीर: KBCविज्ञापन भारत में चंडीगढ़ की रहने वाली सनमीत कौर ने पांच करोड़ रुपये जीत कर कौन बनेगा करोड़पति में ऐसा करने वाली पहली महिला होने का श्रेय हासिल कर लिया है. इससे पहले बिहार के सुशील कुमार ने 2011 के सीजन में पांच करोड़ रुपये जीते थे.