1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल में कांटे की टक्कर

Priya Esselborn१३ मई २०११

केरल में सीपीएम के नेतृ्त्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कांटे की टक्कर है. राज्य में पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में गया है.

Der Ministerpräsident des indischen Bundesstaates Kerala V.S. Achuthanandan bei einer Pressekonferenz in Neu Delhi.
वीएस अच्युतानंदनतस्वीर: UNI

यूडीएफ और एलडीएफ दोनों 15-15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 13 अप्रैल को राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती हो रही है. यूडीएफ के उम्मीदवार एमकेएम प्रेमनाथ वाटाकारा में एक हजार वोटों से आगे चल रहे है. उधर वायानंद जिले में कांग्रेस के सी बालाकृष्णन सीपीएम के ईए संकरन से 348 वोटों से आगे बताए जाते हैं. कोझिकोड़ उत्तर में सीपीएम के उम्मीदवार ए प्रदीपकुमार कांग्रेस के पीवी गंगाधरन से 68 वोटों से आगे हैं. नंदापुरम में सीपीएम के ईके विजयन 820 वोटों से आए बताए जाते हैं.

मुख्यमंत्री और सीपीएम के दिग्गज नेता वीएस अच्युतानंदन मल्लपुझा निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए हैं. जिन सीटों पर यूडीएफ के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनमें कालपेट्टा, वाटाकारा, वारकला, काझाकुट्ट्म, थोडुपुझा और मंजेरी शामिल हैं. एलडीएफ के उम्मीदवार धर्मादम, नादापुरम और कोझिकोड़ उत्तर में आगे चल रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें