1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केरल सीएम कार्यालय का 24 घंटे सीधा प्रसारण

१९ जुलाई २०११

जब भारत में भ्रष्टाचार और सरकारी स्तर पर पारदर्शिता की कमी पर दिन रात चर्चा हो रही है, केरल के मुख्यमंत्री अपने कार्यालय और चैंबर का चौबीसों घंटे सीधा प्रसारण कर रहे हैं. अमेरिकी प्रेस भी इससे प्रभावित है.

Symbolbild Presse Fernsehen Internet
तस्वीर: AP Graphics/DW

अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स ने यह खबर प्रमुखता से छापी है. केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और अपने चैंबर में वेब कैमरा लगा दिया है और वहां से 24 घंटे लगातार लाइव प्रसारण होता रहता है. दुनिया में कहीं भी बैठा शख्स देख सकता है कि किस समय मुख्यमंत्री कार्यालय में क्या चल रहा है.

न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपने इंटरनेट एडिशन के ग्लोबल बिजनेस सेक्शन में यह खबर छापी है और शीर्षक दिया है, "ट्रांसपैरेंसी इन गवर्नमेंट, वाया वेबकैम्स इन इंडिया" (वेबकैम के सहारे भारत में सरकार में पारदर्शिता)

रिपोर्ट में लिखा गया है, "भारत की सरकार अपने शीर्ष स्तर पर घोटालों से बुरी तरह घिरी हुई है. वहां थानों या ट्रांसपोर्ट विभाग में घूस देना आम बात मानी जाती है, लेकिन ओमन चांडी ने अलग मिसाल कायम की है." चांडी ने अखबार से कहा है कि वह एक ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं, जहां सब कुछ पारदर्शी हो.

सरकार में शामिल होने के फौरन बाद उन्होंने सरकार में पारदर्शिता लाने का वादा किया था और इसी तहत यह कदम उठाया गया है. केरल में इसी साल कांग्रेस की सरकार बनी है और एक जुलाई को 67 साल के मुख्यमंत्री चांडी ने इस वेबसाइट की शुरुआत की.

वेबसाइट http://www.keralacm.gov.in/ पर ऊपर दाहिने कोने में मुख्यमंत्री के कार्यालय और कैबिनेट की लगातार वेबकास्टिंग हो रही है. जबकि इसी साइट पर नागरिकों को सुविधा है कि वे ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं. लोग बैठकों, प्रेस कांफ्रेंसों और कैबिनेट ब्रीफिंग का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें