1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केशवन का टूटा सपना जोड़ा वकीलों ने

३ फ़रवरी २०१०

बर्फ़ के खेलों के माहिर भारत के अकेले खिलाड़ी शिवा केशवन के सपने को टूटने से बचा लिया है भारत के कुछ वक़ीलों ने. कनाडा में शुरू होने वाले विन्टर ओलंपिक में शिवा भारत से अकेला नाम हैं.

तस्वीर: AP

भारतीय खिलाड़ी शिवा केशवन का स्लेड ट्रेनिंग को दौरान टूट गया. स्लेड वो फट्टा होता है जिसपर सवार होकर ही शिवा ये खेल खेलने वाले थे. जिसके बाद शिवा ओलंपिक में भाग लेने की सभी उम्मीदें खो बैठे थे. भारतीय अख़बार दि टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार देश के पांच वक़ीलों ने मिलकर उनके नए स्लेड के लिए साढ़े चार लाख रुपए जमा किए. अभिषेक सिंघवी का कहना है, "मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता लेकिन उन्हें मुश्किलों से लड़ता देख हमने उनकी मदद करने का फ़ैसला लिया."

तस्वीर: AP

28 साल के केशवन इस मदद को लेकर बहुत खुश हैं. दि टाइम्स ऑफ़ इंडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो इतनी बड़ी मदद के लिए इन लोगों के बहुत आभारी हैं. केशवन ने ये भी कहा कि इतने विख्यात वक़ीलों से मिले प्रोत्साहन से वो बहुत उत्साहित हैं और उन्हें और अपने देश का नाम करने की वह पूरी कोशिश करेंगे.

केशवन ने 16 साल की उम्र में नागानो, जापान में पहली इस खेल में उतरे. जिसके बाद 2006 में ट्यूरिन गेम्स के दौरान केशवन 25वें पायदान पर रहे थे.

रिपोर्ट: तनुश्री सचदेव

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें