1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटरीना से रिश्ते के सवाल पर भड़के सलमान

६ सितम्बर २०१०

कैटरीना से रिश्ते के बारे में बार बार पूछे जाने वाले सवालों ने सलमान परेशान हो गए हैं. तंग अकर सलमान ने पूछा है," देश में इतनी सारी समस्याएं है लेकिन कैटरीना से मेरा रिश्ता राष्ट्रीय खबर क्यों बन जाता है?"

वीर फिल्म में सलमानतस्वीर: Eros International

सलमान ने कहा है कि वो इस बारे में कोई सफाई नहीं देंगे मीडिया जो चाहे वो उनके बारे में लिख सकता है. सलमान का कहना है" ये उनकी निजी ज़िंदगी है और जिन लोगों को इसमें दिलचस्पी है उन्हें इंतजार करना चाहिए." मामला इन दिनों इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में कैटरीना ने ये कहकर लोगों की धड़कनें तेज कर दी थी कि वो "अकेली" हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने उनसे जुड़ी कई और विवादों के बारे में बात की जिनमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ी बातें भी शामिल हैं.

तस्वीर: UNI

सलमान पिछले 10 सालों से राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. सलमान का कहना है,"मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है, पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये साफ हो गया कि हिरण की मौत गोलियों से नहीं हुई थी. गोलियों से मारने की बात दूसरी रिपोर्ट में कही गई. मैं पिछले 11 साल से मुकदमा लड़ रहा हूं और आज भी मुझे कहीं जाने के लिए जोधपुर कोर्ट की इजाज़त लेनी पड़ती है."

सलमान के खिलाफ 2002 में एक हिट एंड रन का भी मामला बना. सलमान की कार से कुचलकर बांद्रा में अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के पास एक आदमी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सलमान ने कहा "जब भी मैं उस जगह से गुजरता हूं मुझे तकलीफ होती है. उस समय मेरा ड्राइवर अशोक गाड़ी चला रहा था और एक मोड़ पर गाड़ी फिसल गई. मामला अभी भी कोर्ट में है. देखिए क्या फैसला आता है."

कैटरीना की जन्मदिन की पार्टी में सलमान खान की शाहरुख खान से तूतू मैंमैं हो गई और काफी विवाद हुआ. सलमान कहते हैं कि वो शाहरुख की एक अभिनेता के रूप में इज्जत करते हैं और उनके साथ बिताए अच्छे दिनों को आज भी याद करते हैं, सलमान ने कहा, "करण अर्जुन में हम दोनों भाई बने थे हम दोनों के बीच कोई विवाद नहीं. हां कुछ गलतफहमियां जरूर हो गई थीं. मैं एक एक्टर के रूप में आज भी शाहरुख की बहुत इज्जत करता हूं."

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच लंबे समय तक अच्छे संबंध रहे लेकिन बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक का हाथ पकड़ लिया. सलमान ने कहा कि उन्हें ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी से काफी खुशी हुई. पूर्व प्रेमिका के बारे में बोलते समय भावुक हुए सलमान ने कहा, "अभिषेक अच्छे परिवार के और बेहतरीन इंसान हैं. मैं चाहता था कि ऐश्वर्या अपने जीवन में खूब खुश रहें और ऐसा ही हुआ."

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें