कैटिच के बाद पोंटिग के बाहर होने की बारी: वॉर्न
१८ जून २०११वॉर्न के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को दुविधा से निकलने का एक ही रास्ता दिखा और वह था साइमन कैटिच की छुट्टी करना. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न के मुताबिक औसत बल्लेबाजी करने के बावजूद रिकी पोंटिंग भाग्यशाली रहे. उन्हें भाग्य के चलते कैटिच पर तरजीह दी गई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने हाल ही में साइमन कैटिच को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया. लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के बावजूद कैटिच को बाहर किए जाने पर पर कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैटिच का औसत 50 का है, पिछली 14 पारियों में उन्होंने 45 के औसत से रन बनाए हैं.
एक बार फिर नाराजगी का इजहार करते हुए वॉर्न ने कहा, "मुझे लगता है कि फिलहाल 25 के औसत वाले रिकी पोंटिंग की तुलना में साइमन कैटिच को बाहर किया जाना बहुत कठिन है."
ऑस्ट्रेलिया को तीन बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनकी अगुवाई में टीम इस बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी. वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कप्तानी भी छोड़नी पड़ी. वॉर्न मानते ही कैटिच के बाहर होने के बाद अब पंटर पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब और बढ़ गया है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: उभ