1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया के संकट से स्पेन में दक्षिणपंथ का उभार

११ नवम्बर २०१९

"पहले स्पेनी" का नारा बुलंद करते और स्पेन की एकता को चुनौती देते लोगों के खिलाफ गुस्से को भुना कर सेंटियागो अबास्कल ने कातलान संकट की जमीन पर अपनी धुर दक्षिणपंथी पार्टी की इमारत खड़ी कर ली है.

Spanien Parlamentswahlen Santiago Abascal
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Comas

तानाशाह फ्रांसिस्को फ्रांको की मौत के बाद स्पेन में दक्षिणपंथी राजनीति हाशिये पर चली गई थी. करीने से छंटी दाढ़ी और तीखी नजरों वाला एक चेहरा बीते एक साल में इस राजनीति का पोस्टर बॉय बन गया. इस मामूली वक्त में ही उसने अपनी पार्टी को स्पेन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर पहचान दिला दी है. रविवार का दिन अबास्कल की पार्टी के लिए बड़ी कामयाबी की दिन था. 350 सदस्यों वाली स्पेन की संसद में वॉक्स पार्टी के पास अब 52 सीटें हैं. इसी साल अप्रैल में पार्टी ने पहली बार चुनाव में हिस्सा लिया था. 

चुनाव के अंतिम नतीजों के मुताबिक समाजवादी दल पीएसओई ने 28 फीसदी वोट हासिल किए हैं और उसे 120 सीटें मिली हैं. अप्रैल के चुनाव में उसे 28.7 फीसदी वोट और 123 सीटें मिली थीं. वॉक्स को 15.1 फीसदी वोट और 52 सीटें मिली हैं. रुढ़िवादी पीपुल्स पार्टी को 20.8 फीसदी वोट मिला है और उसे 87 सीटें हासिल की है. अप्रैल में उसे 16.7 फीसदी वोट और 66 सीटें मिली थीं. सरकार बनाने लायक बहुमत किसी पार्टी को नहीं मिला है.

कार्यवाहक पीएम पेड्रो सांचेज (पीएसओई)तस्वीर: Reuters/S. Perez

सबसे बड़ी पार्टी पीएसओई सरकार का नेतृत्व करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है हालांकि उसके लिए सहयोगी ढूंढना आसान नहीं होगा. उसके पास वामपंथी और क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सहयोग हासिल करने का विकल्प है या फिर पीपुल्स पार्टी के साथ एक बड़ा गठबंधन बनाने का. राजधानी मैड्रिड में पार्टी की सीटें दोगुनी होने का पता चलने के बाद अबास्कल ने विजयघोष किया, "11 महीने पहले हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं था, आज हम स्पेन की तीसरी बड़ी राजनीतिक शक्ति बन गए हैं."

2014 में अबास्कल ने मुट्टीभर कट्टर लोगों के साथ दक्षिणपंथी पॉपुलर पार्टी, वॉक्स की नींव रखी थी. शुरुआत में तो पार्टी को आप्रवासन, लैंगिक हिंसा और पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों पर अत्यंत दक्षिणपंथी रुख रखने वाले कुछ लोगों के अलावा और कोई पूछ ही नहीं रहा था. कैटेलोनिया के अलगाववादी संकट के दौरान कड़ा रुख और स्पेन की एकता के पक्ष में मजबूती से खड़े हो कर अबास्कल ने अपने लिए समर्थन हासिल किया.

एक मशहूर स्पेनी टॉक शो में आए अबास्कल ने उन आप्रवासी बच्चों को देश के बाहर भेजने की मांग की जो किसी परिवार के साथ नहीं आए हैं. इस शो को 47 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इसी शो में मुस्कुराते और मजाक करते हुए अबास्कल ने कहा, "मैं अनजान डर से भयभीत होने वालों में नहीं हूं, मैं एक खुला और उदार इंसान हूं."

अलगाववादी पार्टियों पर प्रतिबंध, अर्धस्वायत्त कैटेलोनिया को सीधे नियंत्रण में लेना ताकि अलगाव को रोका जाए और लैंगिक हिंसा से लड़ने वाले कानूनों को हटाने जैसे अबास्कल के धुर रुढ़िवादी प्रस्तावों ने लोगों में व्याप्त नाराजगी को आवाज दी है.

आप्रवासियों के खिलाफ खड़े होने की बात हो या इस्लाम या फिर स्पेन के लैंगिक हिंसा कानूनों को लेकर पुरुषों में पूर्वाग्रह, कड़ी जुबान में बोलने वाले अबास्कल लोगों की भीड़ खींच रहे हैं. अकसर उनके भाषणों में बढ़ा चढ़ा कर लोकलुभावन दावे या फिर गलत बातों का भी भरपूर हिस्सा होता है. हालांकि दो साल पहले कैटेलोनिया के "आपराधिक अलगाव" की नाकाम कोशिश पर उनके कड़े रुख ने उनकी कामयाबी की कहानी लिखी है.

मैड्रिड के कार्लोस तृतीय यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विश्लेषक इग्नासियो खुआर्दो कहते हैं, "वह अपने वोटरों में बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन यह कोई करिश्मा नहीं है जो उनके वोटरों को उनकी ओर खींच रहा है. पार्टी को सफलता कैटेलोनिया के संकट ने दिलाई है और मुख्यधारा की पार्टियां इस पर ध्यान देने में नाकाम रही हैं."

सेंटियागो अबास्कलतस्वीर: Getty Images/AFP/C. Quicler

14 अप्रैल 1976 को उत्तर के बंदरगाह शहर बिलबाओ में जन्मे अबास्कल का बचपन अमुरियो में बीता है. इस गांव में उनके दादा फ्रांकों के शासनकाल में मेयर हुआ करते थे. इस इलाके में राजनेता चाहे वामपंथी हो या फिर दक्षिणपंथी हमेशा ईटीए अलगाववादियों के निशाना पर रहते थे. अबास्कल बताते हैं कि उनके पिता स्थानीय पार्षद थे और उन पर भी तीन बार हमला हुआ था लेकिन उनकी जान बच गई.  हालांकि इन सब बातों से अबास्कल डरे नहीं और 18 साल की उम्र में ही उन्होंने पार्टी की सदस्यता ले ली. उस वक्त उन्हें कहीं भी जाने के लिए कम से कम दो अंगरक्षक साथ रखना होता था.

पब्लिक यूनिवर्सिटी ऑफ नावारा के राजनीति विज्ञानी बेयात्रिज आचा कहते हैं, "बास्क देश में उनके राजनीतिक अनुभव, और सालों के खतरे ने उनके विचारों को प्रभावित किया है." आज वो स्मिथ एंड वेसन की बंदूक रखने की बात खुले तौर पर मानते हैं. स्पेन में यह दुर्लभ है क्योंकि कानून यहां बंदूक रखने पर रोक लगाता है. अबास्कल की योजना इस कानून को भी बदलने की है.

इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर लिडिया बेडमान अबास्कल की बीवी हैं और बीते कुछ महीनों में वह अकसर सार्वजनिक रूप से दिखती रही हैं. चार बच्चों के पिता अबास्कल की उनसे पहले भी एक शादी हो चुकी है और दो बच्चे पहली शादी से हैं. पार्टी अकसर उनकी ऐसी तस्वीरें दिखाती है जिनमें उन्हें पहाड़ों को छानते या फिर जंगलों और खेतों की सैर करते देखा जा सकता है.

पिछले साल उनका एक विवादित वीडियो सामने आया था. वीडियो में वह काउबॉय के अंदाज में घोड़े की सवारी करते दिखे और इसका शीर्षक था "द रिकॉन्क्विस्टा बिगिंस इन एंडलूसिया." यह बात सदियों पुरानी युद्धों के संदर्भ में कही जाती है. 8वीं सदी में मुस्लिमों ने आईबेरियाई प्रायद्वीप के ज्यादातर हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया था और इसी कब्जे से छुड़ाने के लिए ये युद्ध किए गए.

एनआर/एमजे (एएफपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

यूरोप में कहां-कहां अलगाववाद

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें