1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैफे बंधकों पर पूरे विश्व की नजर

ऋतिका राय१५ दिसम्बर २०१४

सिडनी के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र के एक कैफे से बंदी बनाए गए लोगों को बचाने और बंदूकधारी से बातचीत का सिलसिला जारी है. दूसरी ओर इस घटना से पूरे विश्व में सरगर्मी है.

Australien Geiselnahme in Sydney 15.12.2014
तस्वीर: Reuters/J. Reed

विश्व भर से #sydneysiege के साथ ट्विटर पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सबसे पहले देखें ऑस्ट्रेलिया के टीवी नेटवर्क का वह वीडियो जिसने इस घटना को सबसे पहले दिखाया.

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस सिर्फ घटनास्थल पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. अंदेशा है कि बंधक बनाने वाले किसी सोशल मीडिया साइट पर भी अपनी मांग रख सकते हैं.

इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि कैफे में बंधक बनाए गए लोगों में कोई भारतीय भी हो सकता है. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कोई भी जानकारी लेने के लिए एक टेलीफोन हेल्पलाइन बनाई है.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साथ आकर ऐसे आधिकारिक बयान दिए हैं जिनमें उन्होंने दहशत फैलाने वाली वारदात करने वालों की कड़ी निंदा की है.

ट्विटर ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक आंकड़े दिखाते हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में लोग कैसे साथ आ रहे हैं. #illridewithyou के साथ कई ट्वीट पूरी साइट पर छाए हुए हैं.

प्रधानमंत्री टोनी एबट ने इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस कर संदेश दिया कि सभी लोग शांति से काम लें और आतंक फैलाने वालों के मकसद पर पानी फेर दें. इस बीच पुलिस बल कैफे के बंधकों को सही सलामत बाहर निकालने की कोशिशों में लगे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा हेल्पलाइन पर इससे जुड़ी कोई भी जरूरी जानकारी दी जा सकती है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें