1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैमरन की टीम में भारतीय मूल के शैलेश वारा

२१ मई २०१०

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के एक सांसद को भी जगह मिली है. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद शैलेश वारा पहले गुजराती हैं जिन्हें ब्रिटेन में मंत्री बनाया गया है.

डेविड कैमरनतस्वीर: AP

वारा को सरकार का व्हिप नियुक्त किया गया है. उनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना होगी कि सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले विधेयक संसद में आसानी से पारित हो जाएं. वारा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मु्झे नई सरकार में काम करने का मौका दिया गया है. यह बड़े सम्मान की बात है." वारा कंजरवेटिव पार्टी की तरफ से मंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं.

ब्रिटेन में कंजरवेटिव और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की गठबंधन सरकार के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में वारा ने कहा, "नई सरकार को बहुत से काम करने हैं. सबसे पहले तो पिछली सरकार से विरासत में मिली आर्थिक अव्यवस्था को दुरुस्त करना है. मैं उन बदलावों में अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हूं जिनकी ब्रिटेन को सख्त जरूरत है."

इससे पहले वारा को हाउस ऑफ कॉमन्स का शेडो डिप्टी लीडर नियुक्त किया गया था. भारतीय मूल के संदीप वर्मा को "बेरोनेस इन वेटिंग" नियुक्त किया गया है. दरअसल पाकिस्तान मूल की बेरोनेस सइदा वारसी को कंजरवेटिव पार्टी की अध्यक्ष और बिना मंत्रालय वाला मंत्री नियुक्त किया जा चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें