सोमवार को संसदीय चुनावों के बाद पहली बार डेविड कैमरन और युंकर की दक्षिणी इंगलैंड में प्रधानमंत्री के सरकारी निवास चेकर्स पर खाने पर भेंट हुई. कैमरन ने पिछले साल युंकर की उम्मीदवारी का जोरदार विरोध किया था लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर यूरोपीय नेताओं ने बहुमत से युंकर को यूरोपीय आयोग का प्रमुख चुना. ब्रिटेन में ईयू की सदस्यता पर होने वाले जनमतसंग्रह से पहले दोनों नेताओं की बातचीत यूरोपीय संघ के सुधारों और ब्रसेल्स के साथ ब्रिटेन के संबंधों को फिर से तय करने पर केंद्रित रही.
बातचीत के बाद एक ब्रिटिश प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने इस पर जोर दिया कि ब्रिटेन की जनता यथास्थिति से खुश नहीं है और मानती है कि उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए यूरोपीय संघ को बदलने की जरूरत है." युंकर ने कहा कि वे ब्रिटेन के लिए उचित डील चाहते हैं और इसमें मदद करने की कोशिश करेंगे. प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेता इस पर सहमत रहे कि इस मुद्दे पर आगे बढ़ने के लिए और बातचीत की जरूरत होगी.
यूरोपीय संघ में एक से एक कानून हैं. फिर चाहे केले का आकार हो या शहद की तरलता, सब किताबों में लिखा हुआ है. जरा भी इधर उधर होने का मतलब है गड़बड़. देखें तस्वीरों में यूरोपीय संघ के अजीबोगरीब कानून.
केला कानून के मुताबिक, यूरोपीय संघ में आयात किए जाने वाले केले या उगाए जाने वाले केले कम से कम 14 सेंटीमीटर लंबे और 2.7 सेंटीमीटर मोटे होने चाहिए. फल कटा पिटा नहीं होना चाहिए और पूरा पका भी नहीं.
तस्वीर: Fotolia/Santiago Cornejoशायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि शहद सुचालक होता है, यानी इससे करंट पार हो सकता है. लेकिन ईयू ने सोचा कहीं ब्रेकफास्ट के दौरान किसी को करंट न लग जाए. इसलिए तय कर दिया गया कि शहद की सुचालकता 0.8 माइक्रोसीमन्स प्रति सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
तस्वीर: Fotolia/Jag_czऊर्जा बचाने के लिए यूरोपीय संघ में पारंपरिक गोल बल्बों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. लेकिन एलईडी लाइट जैसे दूसरे बल्बों को भी यूं ही कहीं नहीं फेंका जा सकता, क्योंकि उनमें जहरीला पारा होता है. मुश्किल भले ही हो पर कम से कम ये नए बल्ब पुराने वालों की तरह रोशनी तो देते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpaजर्मनी का उत्तरी हिस्सा समंदर और रेत के लिए मशहूर है. ना तो यहां कोई पहाड़ हैं और इसीलिए ना ही कोई केबल कार. यहां सबसे ज्यादा ऊंचाई भी सिर्फ 168 मीटर ही है. पर फिर भी यहां यूरोपीय संघ का रोपवे कानून लागू होता है. कारण? शायद कभी कोई यहां रोपवे बनाना चाहे, तो उसे बनाने के नियम तो होना ही चाहिए ना.
तस्वीर: Fotolia/JM Fotografieप्लास्टिक पीले डब्बे में, पेपर नीले में, रिसाइकल नहीं किए जा सकने वाला कचरा भूरे डब्बे में. कम से कम जर्मनी में तो यही कानून है. लेकिन यूरोपीय संघ के दूसरे देशों में ये डब्बे दूसरे रंग के हैं, नीले की बजाए हरा, पीले की बजाए लाल. कहीं तो सारा कचरा एक साथ जाता है. इसके लिए भी कानून बनाना गलत नहीं होगा.
तस्वीर: Fotolia/grafikplusfotoयूरोपीय संघ के अलग अलग देशों में अलग अलग प्लग अडाप्टर चाहिए. क्योंकि ब्रिटेन, माल्टा, आयरलैंड और साइप्रस जैसे कई ईयू देश हैं जहां यूरोप्लग जाता ही नहीं. यहां मानक की जरूरत है ताकि एक ही प्लग सब जगह चल सके. अब ईयू हर कंपनी के मोबाइल फोन चार्जर एक जैसे बनाने पर कानून बनाने जा रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaरोम, पैरिस, लंदन, वॉरसा, जागरेब, स्टॉकहोम या बर्लिन सभी जगह ट्रैफिक लाइट पर दिखाई जाने वाली आकृति बिलकुल अलग अलग हैं. जर्मनी के एकीकरण के बाद 1990 में पूर्वी हिस्से का ये आम्पेलमेंशन लुप्त होने की कगार पर था. इसके लिए ईयू में कोई नियम नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/dpaहर देश के पोस्ट बॉक्स भी अलग अलग हैं. यूरोपीय संघ में इनके लिए कोई नियम नहीं है. इसलिए हर देश का सांस्कृतिक इतिहास पोस्ट बॉक्स में दिखाई देता है.
इस महीने ब्रिटेन में हुए संसदीय चुनाव में डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी ने बहुमत जीता है. कैमरन ने ईयू में ब्रिटेन की सदस्यता की शर्तों को फिर से तय करने और 2017 में सदस्यता पर जनमत संग्रह कराने का वादा किया है. इस हफ्ते वे पेरिस और बर्लिन सहित कई यूरोपीय राजधानियों का दौरा कर रहे हैं जहां वे यूरोपीय संघ में सुधारों का मुद्दा उठाएंगे. इस हफ्ते संसद के अधिवेशन के उद्घाटन के मौके पर इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होने की संभावना है. कैमरन ने कहा है कि यूरोपीय आप्रवासियों की संख्या कम करने के लिए सामाजिक सहायता में कटौती ईयू के देशों के साथ बातचीत में अहम जरूरत होगी.
इसी हफ्ते गुरुवार को संसद में जनमत संग्रह का बिल पेश किया जाएगा जिसमें भाग लेने की शर्त संसदीय चुनावों जैसी होगी. इसका मतलब यह होगा कि ब्रिटेन में रहने वाले 15 लाख यूरोपीय नागरिकों को जनमत संग्रह में मतदान का अधिकार नहीं होगा. सिर्फ आयरलैंड, माल्टा और साइप्रस के यूरोपीय नागरिक इसमें हिस्सा ले पाएंगे.
एमजे/एसएफ (डीपीए, एएफपी)