1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसा है केट का गाउन

२९ अप्रैल २०११

केट मिडलटन की शादी का गाउन कैसा है इस पर शादी से कुछ घंटे पहले तक भी राज बना हुआ है. शाही घराने ने गाउन के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतेजार है गाउन की एक झलक पाने का.

Princess Diana's famous wedding gown, including 25-foot train, from her 1981 marriage to Prince Charles is one of 150 objects on display at "Diana, A Celebration," an exhibition remembering the private life and public work of the late Diana, Princess of Wales. The exhibition opens Saturday, Feb. 19 at the Florida International Museum in St. Petersburg, FL, and runs through May 15, 2005. It is on loan from the Althorp Estate in England, the Spencer Family's 500-year-old ancestral home. (PRNewsFoto/Arts & Exhibitions International LLC)
तस्वीर: AP

केट और विलियम की शादी के तैयारियों के बारे में बहुत सी बातें सार्वजनिक की जा चुकी हैं - मेहमानों के खाने के लिए बर्तन चीन से आ रहे हैं, तो शादी का केक एक भारतीय की बेकरी से. लेकिन गाउन कहां से आ रहा है, कैसा दिखता है इस पर पर्दा पड़ा हुआ है. शाही घराने ने यह बताने से मना कर दिया है कि गाउन किस डिजाइनर ने तैयार किया है.

केट को बहुत फैशनेबल कहा जाता है. इसलिए दुनिया भर के डिजाइनर यह देखने के लिए बेताब हैं कि उनका गाउन कैसा होगा. ब्रिटेन में मशहूर फैशन मैगजीन वोग की संपादक एलेक्जेंड्रा शुलमन कहती हैं, "केट की ड्रेस केवल एक शादी की ड्रेस ही नहीं होगी, वो उस से बहुत बढ़ कर होगी. उनकी ड्रेस उनके व्यक्तित्व को दर्शाएगी. उसे देख कर यह पता चलेगा की केट का फैशन टेस्ट कैसा है. साथ ही यह भी देखना होगा कि जिस समय देश आर्थिक मुश्किलों से गुजर रहा है वहां केट अपनी ड्रेस पर कितना खर्चा करती हैं."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

डायना के गाउन से बहतर

खर्च तो शाही शादी में पहले से ही खूब हो चुका है. 1,900 मेहमानों वाली इस शादी को अब तक की सबसे महंगी शादी बताया जा रहा है. केट की ड्रेस को ले कर इंटरनेट पर भी खूब चर्चा हो रही है. शाही शादी के लिए दीवाने लोगों ने कई बलॉग बनाए हैं जहां केट के गाउन के बारे में कई सुझाव दिए जा रहे हैं. ब्रिटेन की एक वेडिंग ड्रेस डिजाइनर कैरोलिन कास्टिगलियानो कहती हैं, "हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह ड्रेस हमेशा देखी जाएगी. आखिर वह भविष्य में हमारी रानी बनने वाली हैं."

केट पर डायना से तुलना होने का भी दबाव है. 1981 में जब डायना की प्रिंस चार्ल्स से शादी हुई तब उन्होंने एक भव्य सफेद गाउन पहना था. केट को अब कुछ ऐसा पहनना है जिसके आगे डायना के गाउन की चमक फीकी पड़ जाए. केट काफी मॉडर्न हैं, लेकिन उन्हें शाही स्वाद का भी ध्यान रखना है. गाउन कैसा है यह तो उनके वेस्ट मिन्स्टर ऐबे पहुंचने पर ही पता चलेगा.

रिपोर्ट:एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें