1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसा है स्टीव जॉब्स का इस्तीफा

२५ अगस्त २०११

एप्पल को शिखर तक पहुंचाने वाले स्टीव जॉब्स ने एक बहुत छोटे से पत्र के साथ अपना इस्तीफा दे दिया है. देखते हैं क्या लिखा है उन्होंने अपने पत्र में...

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

"सेवा में, एप्पल के निदेशक मंडल और एप्पल समुदाय:

मैंने हमेशा कहा है कि जब भी ऐसा दिन आ जाएगा, जब मैं एप्पल के सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को न निभा पाऊं तो सबसे पहले इस बात की जानकारी मैं दूंगा. दुर्भाग्य से वह दिन आ गया है.

मैं एप्पल के सीईओ पद से फौरन इस्तीफा दे रहा हूं. अगर बोर्ड को उचित लगे तो मैं बोर्ड के चैयरमैन और डायरेक्टर तथा एप्पल के कर्मचारी के तौर पर काम जारी रखना चाहूंगा.

जहां तक मेरे उत्तराधिकारी का सवाल है, मैं जोरदार सिफारिश करता हूं कि हमारी योजना को अमल में लाया जाए और टिम कुक को एप्पल का सीईओ घोषित किया जाए.

मुझे यकीन है कि एप्पल के सुनहरे और सर्वश्रेष्ठ दिन अभी आने बाकी हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं एक नई भूमिका में अपना योगदान दे पाऊंगा.

मैंने एप्पल में काम करते हुए कुछ बेस्ट फ्रेंड्स बनाए हैं और मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि इतने साल तक मैं आप लोगों के साथ काम कर पाया.

स्टीव"

अनुवादः ए जमाल

संपादन आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें