1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसा होगा एप्पल का नया प्रोडक्ट

७ मार्च २०१२

स्टीव जॉब्स के गुजरने के बाद एप्पल पहली बार आज बाजार को आजमा रहा है. एप्पल ने नए प्रोडक्ट के लांच की तारीख रखी हुई है और हर बार की तरह कयासों का बाजार चल रहा है. वैसे इशारा आईपैड की तरफ है.

तस्वीर: AP

सवाल यह किया जा रहा है कि क्या आईपैड 3 रिलीज होने वाला है या फिर आईफोन की तरह एप्पल आईपैड के मौजूदा सीरीज में ही कुछ बदलाव करके बाजार को पेश करने वाला है. आम तौर पर बड़े बदलाव के बगैर एप्पल अपने प्रोडक्ट की सीरीज नहीं बदलता है. पिछले साल जब आईफोन 5 के कयास लग रहे थे, एप्पल ने आईफोन 4 में ही मामूली बदलाव करके आईफोन 4एस रिलीज किया था.

एप्पल के जनक और पिछले दशक के सबसे बड़े बिजनेसमैन माने जा चुके स्टीव जॉब्स की मौत के बाद यह पहला मौका है, जब एप्पल अपनी जमीन तलाश रहा है. इस दौरान कंपनी ने शेयर बाजार में अपनी साख थोड़ी कमजोर की है लेकिन ब्रांड के तौर पर एप्पल का अभी भी कोई जवाब नहीं है. गोल गले वाली काली टीशर्ट और नीली जीन्स में जॉब्स तो नजर नहीं आएंगे लेकिन उनके वारिस टिम कुक भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हैं और अनौपचारिक तौर पर मीडिया के सामने आते हैं.

क्या यह टीवी है

दूसरा सवाल उठता है कि क्या एप्पल बड़ा बम तो नहीं फोड़ने वाला है. हाल के दिनों में चर्चा चल रही है कि एप्पल म्यूजिक के बाद टीवी कारोबार में पैर जमाने वाला है. कहीं वह इसी दिशा में तो कोई खुलासा नहीं करने वाला है. हालांकि आईट्यून के जरिए एप्पल पहले ही वीडियो बाजार में पहुंच चुका है लेकिन खास तौर पर टेलीविजन को लेकर उसके पास कुछ नहीं है.

तस्वीर: asbach-foto.de

मजेदार बात यह है कि एप्पल अपने प्रोडक्ट के लांच के वक्त कभी नहीं बताता कि वह क्या पेश करने जा रहा है. इस बार भी दावतनामे पर सिर्फ इतना लिखा है, "सात मार्च को आईए. हम आपको कुछ दिखाना चाहते हैं." एप्पल का बाजार भाव पिछले दिनों 500 अरब डॉलर तक पहुंच गया. इससे ऊपर अमेरिका में सिर्फ छह कंपनियां हैं. हालांकि बाद में उसके शेयर जब कमजोर हुए, तो एप्पल की कीमत 493 अरब डॉलर हो गई.

आईपैड का नया लुक

तकनीक की दुनिया एप्पल पर बारीक नजर लगाए रखती है. कुछ का कहना है कि जिस तरह आईफोन 4एस पर रेटीना डिस्प्ले दर्शाया गया है, उसी तरह आईपैड पर भी 2048X1536 पिक्सेल का स्क्रीन होगा. कुछ जगहों पर कहा जा रहा है कि यह आईपैड 3 न हो कर आईपैड एचडी (हाई डेफिनिशन) होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि नए प्रोडक्ट में सीरी वॉयस सिस्टम होगा, जिसे आईफोन में इंट्रोड्यूस किया गया है.

हाल के दिनों में किए गए सर्वे बताते हैं कि आने वाले दिनों में टैबलेट कंप्यूटर बिक्री के मामले में लैपटॉप को पीछे छोड़ देगा. ऐसे में टैबलेट की शुरुआत करने वाले एप्पल पर सबकी नजरें जमी रहना लाजिमी हैं.

रिपोर्टः एपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें