1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसा होगा वनडे क्रिकेट, बात होगी आज

१० मई २०११

लंदन के लॉर्ड्स में मंगलवार से आईसीसी की बैठक शुरू हो रही है जिसमें वनडे और टेस्ट क्रिकेट के साथ साथ विवादित डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के भविष्य पर विचार किया जाएगा.

epa02660972 Indian batsman Sachin Tendulkar plays a shot during the ICC Cricket World Cup 2011 semi final between India and Pakistan at the Punjab Cricket Association (PCA) Stadium in Mohali, India, 30 March 2011. EPA/HARISH TYAGI
तस्वीर: picture alliance / dpa

आईसीसी चाहती है कि 2009 में शुरू हुए डीआरएस को सभी वनडे मैचों में इस्तेमाल किया जाए. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए 2011 के वर्ल्ड कप मैचों में डीआरएस का पहली बार बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ. लेकिन इस दौरान कुछ विवाद भी हुए. भारत शुरू से ही डीआरएस का विरोधी रहा है. वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ भारत का एक मैच टाई रहा था. उस मैच के एक एलबीडब्ल्यू फैसले पर भी भारतीय कप्तान ने सख्त आपत्ति जताई थी.

तस्वीर: picture alliance/empics

दो दिन चलने वाली आईसीसी की बैठक में वनडे क्रिकेट के भविष्य पर भी विचार होना है. वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की चिंताएं जताई गईं कि वनडे मैच फॉर्मूला आधारित मैच बनते जा रहे हैं जिनमें टॉस की भूमिका निर्णायक हो जाती है. आईसीसी को इस सुझाव पर विचार करना है कि वनडे के 50 ओवरों को दो हिस्सों में तोड़ दिया जाए. यानी दोनों टीमों को 25-25 ओवर की दो पारियां खेलने को मिलें.

वनडे मैचों के स्वरूप में बदलाव के लिए कुछ और सुझावों पर विचार किया जा रहा है जिनमें एक गेंदबाज को 10 से ज्यादा ओवर फेंकने और हर पारी में दो नई गेंदों के इस्तेमाल की इजाजत देना शामिल है.

इस मीटिंग में टेस्ट मैचों का स्वरूप बदलने पर भी बात होगी. लंबे समय से टेस्ट मैचों को डे नाइट कराने पर चर्चा चल रही है ताकि पांच दिन तक चलने वाले खेल में लोगों की दिलचस्पी बनी रहे.

हाल के दौरान कई रंगों की गेंदें इस्तेमाल करके देखी गई हैं जो डे नाइट टेस्ट मैचों में एक बड़ी अड़चन बनी हुई है. लेकिन अब भी डे नाइट टेस्ट मैचों पर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें