1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे घूमें जर्मनी

२३ अक्टूबर २००९

ट्रेन- जर्मनी में घूमने फिरने के लिए ट्रेन अच्छा और तेज़ माध्यम है. रेल में बैठे बैठे आप कई घाटियों या कई पहाड़ियों के बीच से गुजरेगें. ज़्यादतर जगहों पर पीछे की तरफ सरपट भागते बड़े मैदान भी दिखाई पड़ेंगे.

क्या देखें जर्मनी मेंतस्वीर: (c) Deutscher Bundestag / Achim Melde/Lichtblick

लंबी फ्लाइट के बाद ट्रेन सुस्ताने या झपकी मारने के लिए भी एक बेहतर जगह है.

अगर आप ट्रेन का टिकट एडवांस में बुक कराते हैं तो आपको टिकट काफी सस्ता पड़ेगा. यात्रा से तीन दिन पहले भी अगर टिकट बुक कराया जाए तो रियायत मिल जाती है.

14 साल तक के अगर बच्चे अपने माता पिता या दादा दादी के सफर कर रहे हैं तो उनका टिकट नहीं लगता है. लेकिन जिनके साथ वो यात्रा कर रहे हैं उनके टिकट में बच्चों की संख्या का ज़िक्र होना चाहिए. कहा जाता है कि अगर छह लोगों का ग्रुप एडवांस में टिकट बुक कराए तो वो 70 फीसदी तक पैसा बचा सकते हैं.

ट्रेन की टिकट आप आनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.इसके लिए आपको www.bahn.de इस पते पर जाना होगा और टिकट ख़रीदकर उसका प्रिंट आउट लेना होगा. लेकिन आप ये सब कुछ नहीं कर पाते, तब भी घबराने की ज़रुरत नहीं है. स्टेशन पर जाकर आप चंद मिनट पहले भी टिकट ख़रीद सकते हैं. इसके लिए आप टिकट काउंटर पर भी जा सकते हैं और आटोमैटिक टिकट मशीन (टिकट वैंडिंग मशीन) से भी टिकट ले सकते हैं. लेकिन ये थोड़ा महंगा पड़ेगा.

लंबी दूरी की ट्रेनों में आप कंडक्टर या टिकट चेकर से भी टिकट ख़रीद सकते हैं लेकिन ये काफी महंगा पड़ता है. कई रिज़नल ट्रेनों में टिकट वेंडिंग मशीन डिब्बों के भीतर ही होती है. लेकिन बेहतर यही होगा कि आप पहले टिकट ख़रीदें और फिर सवारी का मज़ा लें.

टिकट लेते समय एक बात का ख़्याल ज़रूर रखें. आपने जो टिकट लिया है वो सिर्फ यात्रा का टिकट है. ये ज़रूरी नहीं कि उसमें आपको सीट मिल ही जाएगी. जर्मनी में अक्सर सार्वजनिक छुट्टियों और शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रेनों में अच्छी ख़ासी भीड़ होती है. इसलिए लंबी दूसरी की यात्रा करते वक्त हमेशा इस बात का ख़्याल रखें कि आप टिकट के साथ सीट भी रिज़र्व करवा लें. तेज़ रफ़्तार आईसीई या आईसी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए एक तरफ के सात यूरो और रिज़नल ट्रेनों में दो यूरो अतिरिक्त देने पड़ते हैं. इससे आपकी सीट पक्की हो जाएगी. बोगी और सीट का नंबर टिकट पर ही दर्ज होगा.

ट्रेनों की जानकारी के लिए आप जर्मनी की रेल सेवा, डाएचे बान की बेवसाइट पर जा सकते हैं. पता है: www.bahn.de.

जर्मनी में कई तरह की ट्रेनें चलती है. रफ़्तार, आराम और दूरी के हिसाब से अलग अलग किस्म की. इनके किराए में भी बड़ा फर्क है. एक नज़र डालते हैं ट्रेनों पर.

आईसीई- इंटरसिटी एक्सप्रेस- ये जर्मनी की सबसे तेज़ रफ़्तार और लंबी दूरी की ट्रेन है. सामान्यतया ये ट्रेनें बड़े शहरों या जर्मनी से यूरोप के दूसरे देशों के बीच चलती हैं. आम गाड़ियों के मुक़ाबले इनका टिकट महंगा होता है. लेकिन ये बेहद आरामदायक ट्रेन है जो आपकी फटाफट मंज़िल तक पहुंचा देती है. आईसीई में सफर करते वक्त आप अपना लैपटाप भी चार्ज कर सकते हैं. इन ट्रेनों में मंनोरंजन के लिए आडियो वीडियो की सुविधा भी रहती है. हर डिब्बे के एंट्री प्वाइंट पर एक स्क्रीन लगी रहती है. इसमें समय, रूट की जानकारी और ट्रेन की रफ़्तार लगातार आती रहती है. अक्सर ट्रेन जब 300 किलोमीटर प्रतिघंटा या इससे ऊपर की रफ़्तार में भागती है तो रोमांच की वजह से कई यात्रियों की थकान काफूर हो जाती है. आईसीई की एक ख़ासियत ये भी है कि आराम के स्तर के अलावा बाहर देखने से भी आपको इसकी रफ़्तार का अहसास बिल्कुल नहीं होगा. लेकिन अगर आपको भूख लगी है तो भी फ़िक्र की ज़रुरत नहीं. ट्रेन के भीतर रेस्तरां भी है, इसे बिस्तरो कहते हैं. बिस्तरो में जाकर आप खाना भी खा सकते हैं और चुस्कियां भी ले सकते हैं.

आईसी, ईसी- इंटरसिटी और यूरोसिटी

आईसी ट्रेन भी जर्मनी के बड़े शहरों के बीच चलती है. आईसीजबकि यूरोसिटी जर्मनी और यूरोप के अन्य देशों के बीच चलती है.

आरबी- रिज़नल ट्रेन

आरबी अक्सर छोटे रूट्स पर चलती हैं. इनका किराया कम होता है लेकिन ये रास्ते में कई स्टापों पर रुकते हुए चलती हैं.

Thalys: पेरिस-ब्रसेल्स-एम्सटर्डम-कोलोन

ये एक हाई स्पीड ट्रेन है जो आपको जर्मनी के शहर कोलोन से फ्रांस की राजधानी पैरिस सिर्फ चार घंटे में पहुंचा देगी. साल भर पहले तक ये ट्रेन तीन ही घंटे में ये सफर तय करती थी लेकिन सुरक्षा कारणों से अब रफ़्तार पर थोड़ा ब्रेक लगा दिया गया है.

सस्ती फ्लाइट्स

यूरोप में सस्ती एयरलाइन कंपनियों का चलन ग़ज़ब का है. अमेरिका और दुनिया के किसी अन्य हिस्से से भी ज़्यादा और ज़ोरदार. अगर फ्लाइट की एडंवास बुकिंग कराते समय आप भाग्यशाली रहे तो यूरोप के एक कोने से दूसरे कोने तक जल्दी भी पहुंचेंगे और कौड़ियों की कीमत पर.

कुछ एयरलाइन कंपनियां तो कहती हैं कि यूरोप में कहीं भी जाओ टिकट 19 यूरो से 26 यूरो तक ही देना पड़ेगा. लेकिन ये क़ीमतें समय और सीट एविलेबिटी पर निर्भर करती हैं. जितनी जल्दी आप टिकट बुक करेंगे, उतने फायदे में रहेंगे. लेकिन इंटरनेट पर फ्लाइट और टिकट की छानबीन करते वक्त ये ज़रूर देखें कि टैक्स और फीस कितनी, फिर पूरे टिकट प्राइस का अंदाज़ा लगाएं.

यूरोप में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अगर आप फ्लाइट्स की जानकारी चाहते हैं, तो इन वेबसाइट्स को ज़रूर देंखें.

www.germanwings.de

www.tuifly.com

www.ryanair.com

www.airberlin.com

www.condor.com

www.easyjet.com

www.billigfluege.de

www.e-flights.de

www.travelzoo.com

www.sky-tours.com

www.opodo.de

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें