1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों पर पलटा विदेशी मीडिया

४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों के भव्य उद्घाटन ने विदेशी मीडिया की बोलती बंद की. कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर भारत की खूब खिंचाई करने वाले विदेशी मीडिया को सोमवार को तारीफों के कसीदे गढ़ने लगे. कहा, अद्भुत भारत.

तस्वीर: AP

कॉमनवेल्थ खेलों के उद्धाटन समारोह का सीधा प्रसारण ब्रिटेन में देखा गया. न्यूज चैनलों ने कहा, ''भारत आ गया है.'' समारोह की भव्यता ने ब्रिटेन के लोगों को भी चकित कर दिया. इस पर ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रतिष्ठित उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने सार्वजनिक तौर पर बयान देकर कहा, ''भारत ने अपने आपको गौरवांवित साबित कर दिया है. यह एक शानदार शो रहा.''

अब तक कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर पूरे भारत पर निशाना साधने वाले विदेशी मीडिया की भी रविवार का आयोजन देखकर बोलती बंद हो गई. ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर अखबारों ने शुरुआत को अद्भुत बताया. अखबारों के शीर्षक कुछ ऐसे रहेः ''एक पुरातन सभ्यता ने दुनिया के लिए अपना दिल खोला'', ''भारत ने उद्धाटन समारोह में दुनिया के लिए दरवाजे खोले'', ''भारत ने खेलों की शर्म को बहा दिया.''

उद्घाटन समारोह की भव्यता का अंदाजा कई और बातों से भी लगा. खेलों को लेकर तमाम तरह की शंकाएं जताने वाले ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों के जत्थे को लीड किया. इस दौरान कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हाथों में वीडियो कैमरे लेकर उद्घाटन समारोह की भव्यता को यादगार बनाते दिखे.

लेकिन भारत के सामने चुनौती अभी बाकी है. खेल का सफल आयोजन होने पर ही भारत की असली जीत होगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें