1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों में अब टी20 भी

१२ मई २०११

अब कॉमनवेल्थ खेलों में भी क्रिकेट का लुत्फ उठाया जा सकेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने कहा है कि वह इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल को भविष्य में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में ट्वेंटी 20 को जगह दिलाने के लिए मनाएगा.

The Mischief Gals", the cheerleading squad of the local IPL team, Royal Challengers, gave a preview for media with a special cheerleading sequence Die Cheerleader des indischen Cricketteam Royal Challengers bei einer Veranstaltung
तस्वीर: Fotoagentur UNI

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की स्पोर्ट्स रिव्यू कमेटी के निदेशक तानकु इमरान ने इस बारे में बताया, "हम राष्ट्रमंडल खेलों को दुनिया के प्रमुख बहुखेल आयोजनों में से एक बनाए रखना चाहते हैं. इस ओर क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने की कोशिश जल्दी की जाएगी." लेकिन इमरान ने माना कि आईसीसी को इसके लिए मनाना कठिन कार्य होगा. इमरान ने कहा, "अगर आईसीसी इस बात के लिए तैयार हो जाती है तो क्रिकेट 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा."

तस्वीर: UNI

1998 में मलेशिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन फॉर्मेट को लेकर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और आईसीसी में बात नहीं हो पाई और क्रिकेट को इस खेल से हटा दिया गया. पिछले साल दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेल में ट्वेंटी 20 क्रिकेट को शामिल करने के प्रस्ताव को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ठुकरा दिया. इमरान के मुताबिक 2018 राष्ट्रमंडल खेल की मेजबानी के दावेदार देश श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट और श्रीलंका के हम्बनटोटा शहर ने अपनी बोली के साथ बीच वॉलीबॉल को 2018 के खेलों के लिए शामिल किया है. नवंबर में होने वाली महासभा की बैठक में 71 देश इस पर अपने वोट डालेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें