1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियां देख खिल गए चेहरे

२५ जून २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों को लेकर आलोचना झेल रहे आयोजकों के लिए राहत की खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खेल अधिकारियों ने दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों को बेहतरीन बताते हुए उम्मीद जताई है कि काम समय से पूरा हो जाएगा.

तस्वीर: UNI

कुछ महीने पहले भारतीय ओलंपिक संघ कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी तैयारियों के सुस्त रफ्तार से चलने की वजह से दबाव में आ गया था और उसकी जबरदस्त आलोचना हो रही थी. आशंका जताई जा रही थी समय रहते निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे. लेकिन खेलों से 100 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई खेल पदाधिकारियों ने दिल्ली में कई स्टेडियमों, खेल गांव और अन्य सुविधाओं का दौरा करने के बाद तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की है.

तस्वीर: UNI

ऑस्ट्रेलिया में करीब 17 खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पिछले हफ्ते दिल्ली का दौरा किया और उन्होंने संतुष्टि भरे स्वर में कहा कि 3 से 14 अक्टूबर तक होने वाले गेम्स के लिए शानदार तैयारियां हो रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पैरी क्रॉसव्हाइट ने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई पदाधिकारी यह सोचकर भारत गए थे कि उन्हें वहां निर्माण कार्य से जुड़ी दिक्कतें और तैयारियों में देरी देखने को मिलेगी लेकिन जो कुछ भी उन्होंने देखा, उससे वे हैरान हैं."

क्रॉसव्हाइट ने माना कि अभी दिल्ली में और काम किए जाने की जरूरत है लेकिन फिलहाल निर्माण कार्य में प्रगति अपेक्षा से कहीं ज्यादा है. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में तैयारियों से संतुष्ट है. ऑस्ट्रेलिया के तैराकी कोच ली नूजेंट ने स्विमिंग के लिए बने स्टेडियम की जमकर तारीफ की है.

नूजेंट ने बताया, "इस दौरे से हमारा उत्साह बढ़ा है. मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है. पहले आशंका रही होगी कि काम समय से नहीं हो पाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं लगता."

नूजेंट के मुताबिक खेल गांव में निर्माण कार्य अब भी चल रहा है लेकिन वह इलाका भी बेहतरीन नजर आ रहा है. एथेलेटिक्स में मैनेजर एरिक होलिंग्सवर्थ भी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रही तैयारियों से प्रभावित हुए हैं. इसी स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह, समापन समारोह होगा और ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताएं होंगी.

होलिंग्सवर्थ ने कहा, "ट्रैक एंड फील्ड के नजरिए से जो सुविधाएं तैयार हो रही हैं वे हमारी अपेक्षाओं से कहीं बढ़कर हैं. ऐसा लगता है कि कुछ मामूली चीजें बची हैं और फिर स्टेडियम को चमकाना बाकी रह जाएगा. मुझे लगता है कि कोई परेशानी सामने नहीं आएगी." होलिंग्सवर्थ ने माना कि भले ही निर्माण कार्य में कुछ समय अभी लगना हो लेकिन तैयारियों को देख कर लगता है कि कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले काम पूरा हो जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें