1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स के इंतजार में साइना नेहवाल

५ अगस्त २०१०

भारत के लिए एक के बाद एक सफलताएं अर्जित कर रही साइना नेहवाल के पांव जमीन पर ही हैं और वह टकटकी लगाकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स के इंतजार कर रही हैं. नेहवाल को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

तस्वीर: AP

बैडमिंटन में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, "मेरी तैयारी अच्छी चल रही है. ट्रेनिंग में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं अच्छा करूंगी." साइना मानती हैं कि उतार चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा हैं और हर व्यक्ति को जीवन में बेहद खराब दौर का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. "मैं अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए सफलताएं अर्जित करना चाहती हूं लेकिन जिंदगी में ऊपर नीचे जाना स्वाभाविक है और मैं उसके लिए भी तैयार हूं."

तस्वीर: UNI

साइना नेहवाल ने बैडमिंटन जगत में भारत के नाम के डंके बजाए हैं और उन्होंने जून में तीन बड़ी प्रतियोंगिताएं जीत कर इतिहास रचा. साइना ने इंडिया ओपन ग्रां प्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरिज और इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज खिताब अपने नाम किया. साइना को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए पिछले महीने ही चुना गया है. साइना नेहवाल 20 साल की ही हैं लेकिन बेहद कम उम्र में उन्होंने बैडमिंटन जगत में अपना नाम किया है.

साइना को पिछले साल ही अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके अलावा भारत में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जिन छह लोगों को ब्रैंड अम्बैसडर बनाया गया है, उनमें साइना का नाम भी शामिल है. साइना का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है और कई विज्ञापन कंपनियां उनसे करार करने के लिए बेकरार हैं. लेकिन साइना का कहना है कि वह फिलहाल अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहती हैं और उनका पूरा ध्यान दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें