1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स में आइसक्रीम और कॉन्डोम से स्वागत

२ अप्रैल २०१८

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आ रहे खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वागत के लिए मुप्त आइसक्रीम और कंप्यूटर गेम्स के साथ ही 17000 टॉयलेट रोल, 2,25,000 कॉन्डोम भी है.

Australien XXI Commonwealth Games - Gold Coast Athletes Village 2018
तस्वीर: Reuters/Sport Singapore

बुधवार को उद्घाटन समारोह से पहले हजारों की तादाद में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटवर्ती इलाके में पहुंच रहे हैं. आयोजक खेल गांव को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहै हें. इसमें करीब 6,600 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के यौन स्वास्थ्य की चिंता भी शामिल है.

इतनी बड़ी संख्या में कॉन्डोम उपलब्ध कराने का मतलब है कि हर शख्स को करीब 34 कॉन्डोम मिलेंगे यानी 11 दिन के खेल के लिए हर दिन औसतन तीन. हाल ही में दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग ओलंपिक्स के दौरान आयोजकों ने 110,000 कॉन्डोम मुफ्त में बांटे थे. खेल आयोजनों के दौरान सबसे अधिक कॉन्डोम मुफ्त में बांटने का रिकॉर्ड रियो ओलंपिक्स का है. जिका वायरस के खतरे की आशंका को देखते हुए यहां 450,000 कॉन्डोम मुप्त में बांटे गए.

तस्वीर: picture-alliance/empics/Martin Rickett

गोल्ड कोस्ट खेलगांव में खिलाड़िय वर्चुअल रियलिटी कंप्यूटर गेम्स, तैराकी और मानव निर्मित वाटरफॉल के साथ आराम फरमा सकते हैं. इसके साथ ही पियानों बजाने और मुफ्त में आइसक्रीम जैसी सुविधाओं का भी इंतजान किया गया है. करीब 300 खानसामे 24 घंटे खुले रहने वाले डाइनिंग रूम में अलग अलग तरह का खाना परोसेंगे. इनमें वेगन, वेजिटेरियन, हलाल और ग्लुटेन फ्री के साथ ही लैक्टोज फ्री भोजन का भी इंतजाम किया गया है.

एथलीटों के रहने के लिए 1250 अपार्टमेंट बनाए गए हैं जिन्हें 2019 के शुरूआत में किराए पर देने या फिर बेचने का इरादा है. आयोजकों का कहना है कि इस इलाके को फिर से विकसित करना "इन खेलों की सबसे अहम विरासत होगी."

तस्वीर: picture-alliance/Zuma Press/Soma Images/B. Booth

गोल्ड कोस्ट में तीन जगहों पर खेल आयोजन होंगे जबकि उद्घाटन और समापन समारोह करारा स्टेडियम में होगा. कुछ मुकाबले ब्रिस्बेन और क्वींसलैंड में भी होंगे.

11 दिन के आयोजन में 71 देशों और इलाकों के खिलाड़ी 275 गोल्ड मेडल पर कब्जे के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

एनआर/ओएसजे (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें