1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ घोटालाः 10 और छापे, चौथी एफआईआर

६ जनवरी २०११

कॉमनवेल्थ खेलों में घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने दस और जगहों पर छापे मारे हैं और नई एफआईआर दर्ज की है. खेल महासचिव वीके वर्मा और महासचिव ललित भनोट का नाम पहले ही शामिल हो चुका है..

तस्वीर: UNI

गुरुवार को सीबीआई ने दिल्ली में दस और ठिकानों पर कॉमनवेल्थ खेलों के घोटाले के मामले में छापे मारे. यह छापा कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी से बातचीत के एक दिन बाद मारे गए हैं.

अधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीबीआई ने केस में चौथी एफआईआर दर्ज की है जो चार कंपनियों को ठेके देने से संबंधित है. यह ठेके कुल मिला कर 600 करोड़ रूपये से ज्यादा के थे. सूत्रों ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह सीबीआई ने छापे मारने की शुरुआत की जो चार कंपनियों पर केंद्रित थी.

चौथी एफआईआर के बारे में अभी जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि ओलंपिक कमेटी के अधिकारियों के इस घपले में शामिल होने के बारे में जांच की जा सकती है. कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान दिए गए ठेकों की जांच फिलहाल आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय कर रहे हैं.

सीबीआई ने पहले प्रोजेक्ट्स और खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर तीन एफआईआर दर्ज की थीं.

दो क्वींस बैटन रिले में अनियमितताओं से जुड़ी है जबकि अन्य टाइम और स्कोरिंग के लिए ठेका देने के बारे में है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें