1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ में बड़ी टीम भेजेगा ऑस्ट्रेलिया

१८ अगस्त २०१०

नई दिल्ली में हो रहे कॉमननेल्थ खेलों में ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी टीम भेजने की तैयारी कर रहा है. तैयारियों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद ये आशंका जताई जा रही है कि विदेशी टीमें खेलों में उतने जोश के साथ हिस्सा नहीं लेंगी.

तस्वीर: AP

भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत पीटर वर्गीज़ ने इन सारी आशंकाओं को निराधार करार दिया. वर्गीज़ ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में खेलों के सफल आयोजन की उम्मीद करता है, हम खेलों को पसंद करने वाले लोग हैं और हम भारत में एक बड़ी टीम भेजने की तैयारी में हैं. हमें उम्मीद है कि यहां अच्छा मुक़ाबला होगा और हम ढेर सारे गोल्ड मेडल जीतेंगे."

दिल्ली है तैयार गेम्स के लिएतस्वीर: UNI

खेलों की तैयारी और खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में पूछे गए सवाल पर वर्गीज़ ने कहा कि उनका देश खेलों की तैयारी से पूरी तरह संतुष्ट है. वर्गीज ने कहा कि आजकल कहीं भी कोई बड़ा आयोजन हो तो सुरक्षा के मामलों में बेहद सतर्क रहना पड़ता है अब ये चाहे भारत, ऑस्ट्रेलिया या कोई दूसरा देश हो. वर्गीज़ ने कहा,"हम भारत सरकार के साथ इस मुद्दे पर लगातार संपर्क में हैं और उनकी तरफ से मिली जानकारियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं." वर्गीज ने माना कि आने वाले दिनों में दुनिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का महत्व और बढ़ता जाएगा उन्होंने उम्मीद जताई की दोनों देशों के बीच आपसी संबंध और मजबूत होंगे.

वर्गीज़ का कहना है कि भारत के लिए आने वाले दिनों में अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना सबसे बड़ी चुनौती होगी और ऑस्ट्रेलिया इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों की तादाद लगातार बढ़ रही है. इस समय ऑस्ट्रेलिया में करीब साढ़े तीन लाख लोग भारतीय रहते हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है.पिछले कुछ महीनों में भारतीय छात्रों पर नस्ली हमलों की भी घटनाएं सामने आईं.वर्गीज मानते हैं कि इन घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया हालांकि वो कुछ घटनाओं के होने से इनकार नहीं करते.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें