1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोई गिरोह नहीं बना रहा हूं: आमिर खान

३० जुलाई २०१०

आमिर खान का कहना है कि वह मल्टीप्लेक्स सिनेमा को दरकिनार करने के लिए गिरोह नहीं बना रहे हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट में उन्होंने कहा कि कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने उन्हें जो कारण बताओ नोटिस जारी किया है, वह गलत है.

नोटिस से दुखी आमिरतस्वीर: AP

आमिर खान ने अपने वकील के जरिए हाई कोर्ट में कहा कि उन्हें इस नोटिस से बहुत परेशानी हुई है.

यह मामला पिछले साल हुई फिल्म निर्माताओं की हड़ताल से जुड़ा है. मल्टीप्लेक्स मालिकों और फिल्म निर्माताओं के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा में फिल्में न रिलीज करने का फैसला किया.

इस मामले पर सिनेमा मालिकों ने सीसीआई में गुहार लगाई. सीसीआई ने आमिर खान को पिछले साल दिसंबर में एक नोटिस जारी किया. यह नोटिस सीसीआई की एक जांच के बाद जारी किया गया. इस जांच रिपोर्ट में कहा गया कि आमिर खान सिनेमा मालिकों पर अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते निर्माताओं का एक गिरोह बना रहे हैं.

आमिर खान ने इस नोटिस को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की. उन्होंने कहा कि यह मामला सीसीआई के अधिकारक्षेत्र में ही नहीं आता.

बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई. खान के वकील ने कहा कि आमिर या उनके प्रॉडक्शन हाउस ‘आमिर खान प्रॉडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' का ऐसा गिरोह बनाने में कोई हाथ नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें