जर्मनी में चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी में इस बात को लेकर तीखी बहस छिड़ी है क्या कोई मुसलमान कभी देश का चांसलर बन सकता है.
विज्ञापन
यह पूरी बहस मैर्केल की सीडीयू पार्टी के संसदीय समूह के नेता राल्फ ब्रिंकहाउस की एक टिप्पणी से हुई. उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान भविष्य में जर्मनी का चांसलर बन सकता है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि अगर कोई मुसलमान 2030 में पार्टी का नेतृत्व कर सकता है तो फिर चांसलर भी बन सकता है. इस पर उन्होंने कहा, "क्यों नहीं, अगर वे अच्छे राजनेता हैं और वे हमारे मूल्यों और राजनीतिक विचारों का प्रतिनिधित्व करते हों तो."
यह इंटरव्यू फरवरी में हुआ था, लेकिन इस पर विवाद तब शुरू हुआ जब सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबार बिल्ड बुधवार को इस एक रिपोर्ट छापी.
जर्मन राज्य मैकलेनबुर्ग-वेस्टर्न पोमेरानिया में सीडीयू पार्टी के मुखिया विंसेंट कोकर्ट कहते हैं, "भगवान के लिए, मैं विश्वास नहीं कर सकता कि राल्फ ब्रिंकहाउस ने ऐसा कहा है. मैं इस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं."
ये हैं यूरोप के मुस्लिम नेता
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू के नेता ने हाल में कह डाला कि कि भविष्य में देश का चांसलर एक मुस्लिम भी हो सकता है. सीडीयू नेता के इस बयान ने राजनीतिक खेमों में कुलबुलाहट पैदा कर दी है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Hirschberger
सईदा वारसी
तस्वीर में सबसे आगे नजर आ रही महिला का नाम है सईदा वारसी. वारसी ब्रिटिश कैबिनेट में शामिल होने वाली पहली महिला मुस्लिम थीं. मई 2018 में वो सईदा ही थी जिन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को सार्वजनिक रूप से ये मानने के लिए कहा था कि कंजर्वेटिव पार्टी इस्लामोफोबिया से ग्रस्त है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री निवास में उन्होंने अपनी पहली बैठक में पारंपरिक भारतीय लिबास पहन कर हलचल मचा दी थी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Scarff
रचिदा दाती
पश्चिमी देशों की सूची में फ्रांस ही एक ऐसा देश हैं जहां मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है. हालांकि इसके बावजूद मुस्लिम नेताओं की संख्या देश में तुलनात्मक रूप से कम है. रचिता दाती ही एक मुस्लिम नेता है जो फ्रांस की राजनीति में सबसे उच्च श्रेणी तक पहुंची हैं. उन्होंने साल 2007-2009 के बीच न्याय मंत्री का कार्यभार संभाला. फिलहाल दाती यूरोपीय संसद की सदस्य हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Huguen
योराम फान क्लेवरें
डच नेता योराम फान क्लेवरें नीदरलैंड्स के राजनीतिक दल पार्टी फॉर फ्रीडम (पीव्हीव्ही) के सदस्य हैं. क्लेवरें लंबे समय तक इस्लाम के धुर-विरोधी माने जाते थे. लेकिन एक एंटी-इस्लाम किताब लिखने के दौरान उन्होंने अचानक धर्म बदलने की घोषणा कर दी. उनके पूर्वाधिकारी गियर्ट विल्डर भी इस्लाम के मुखर आलोचक रहे हैं. उन्होंने धर्मांतरण पर कहा था कि यह किसी शाकाहारी का बूचड़खाने में काम करने जैसा ही है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/ANP/B. Czerwinski
अहमद अबूतालेब
2009 में डच शहर रोटरडैम के मेयर रहे अहमद अबूतालेब की गिनती नीदरलैंड्स के पॉपुलर मेयरों में होती है. वह देश में पहले आप्रवासी मेयर हैं. अहमद पश्चिमों देशों की ओर आए ऐसे मुस्लिमों की आलोचना में काफी मुखर रहे हैं जो पश्चिम में आने के बाद भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विरोध करते हैं. साल 2015 में न्यूज एजेंसी एएनपी के एक सर्वे में अहमद को देश का सबसे पॉपुलर नेता करार दिया गया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Maat
सादिक खान
सादिक खान 2016 से लंदन के मेयर हैं. 2005-2016 के दौरान खान लेबर पार्टी से सांसद भी रह चुके हैं. खान ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने की वकालत करते हैं साथ ही वह गे-मैरिज और समलैंगिक जोड़ों को बराबरी के अधिकारों को समर्थन देते हैं. 2016 में ब्रिटिश मुस्लिम अवार्ड्स में सादिक खान को पॉलिटिशयन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था. खान मुस्लिम धर्म के नियमों को मानने के अलावा नियम से मस्जिद भी जाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Yui Mok
चेम ओएज्देमीर
जर्मनी के राजनीतिक दल ग्रीन पार्टी का मुख्य चेहरा चेम ओएज्देमीर स्वयं को "सेक्युलर मुस्लिम" कहते हैं. ओएज्देमीर साल 2008-2018 के बीच पार्टी के सह अध्यक्ष रहे हैं. ओएज्देमीर देश में कैनिबीस (गांजा) को कानूनी मान्यता देने के समर्थक रहे हैं. इसके अलावा वह तुर्की को यूरोपीय संघ में शामिल किए जाने के भी विरोधी हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Hirschberger
6 तस्वीरें1 | 6
वहीं सीडीयू कार्यकारी बोर्ड की सदस्य एलिजाबेथ मोचमन ब्रिंकहाउस की इस बात को खारिज करती हैं कि इस्लाम उनकी पार्टी के मूल्यों के अनुरूप है. उन्होंने कहा, "इस्लाम के मूल्य हमारे मूल्यों से बहुत अलग हैं- मिसाल के तौर पर महिला और पुरूषों के अधिकारों को ही लीजिए."
ब्रिंकहाउस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि जब नेतृत्व गुणों पर फैसला करने की बारी आती है तो लोगों के मूल्य उनके धर्म से कहीं ज्यादा अहम होते हैं. उन्होंने कहा, "सीडीयू कोई धार्मिक समुदाय नहीं है यही बात हमें कैथोलिक चर्च से अलग करती है."
लेकिन पार्टी के एक सांसद एबरहार्ड गीनगर कहते हैं कि पार्टी के नाम को गंभीरता से लिया जाना चाहिए जिसमें सी का मतलब क्रिश्चियन है. उनके मुताबिक पार्टी का नाम यूं ही नहीं चुना गया था.
वह इस बात को भी खारिज करते हैं कि किसी मुसलमान को जर्मनी का चांसलर बनाया जा सकता है, भले ही वह किसी भी पार्टी का हो. वह कहते हैं, "मुस्लिम चांसलर होने का मतलब होगा कि जर्मनी में मुसलमान बहुसंख्यक हैं जबकि ऐसा तो नहीं है."
लेकिन कुछ सीडीयू सांसदों ने ब्रिंकहाउस का बचाव भी किया है. सीडीयू कार्यकारी बोर्ड के इकलौते मुस्लिम सदस्य सेराफ ग्यूलर ने ट्विटर पर लिखा कि जो कुछ भी ब्रिंकहाउस ने कहा है, वह सही है. वहीं श्लेषविग होलस्टाइन राज्य में शिक्षा मंत्री कारीन प्रिन ने कहा है कि वह ईसाई होने को पार्टी प्रमुख या चांसलर बनने की योग्यता नहीं मानती हैं.
इस बीच केंद्रीय सरकार में सीडीयू की सहयोगी एसपीडी ने इस पूरी बहस को मूर्खतापूर्ण बताकर खारिज किया है.
एके/ओएसजे (डीपीए, केएनए)
यूरोप में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश ये हैं
अमेरिकी थिंकटैंक पियु रिसर्च सेंटर ने यूरोप में मुस्लिम आबादी बढ़ने का अनुमान जताया है. इसके मुताबिक 2050 तक यूरोप की आबादी में 7.5 फीसदी मुसलमान होंगे. एक नजर यूरोप के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों पर.