1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोच्चि को मिली 30 दिन की मोहलत

२७ अक्टूबर २०१०

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने कोच्चि टीम की फ्रैंचाइजी रद्द करने कि लिए 30 दिन का नोटिस देने का फैसला किया है. बुधवार को गवर्निंग काउंसिल की आपात बैठक में यह फैसला किया गया.

तस्वीर: Fotoagentur UNI

कोच्चि टीम को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने उनसे नोटिस की समयसीमा के भीतर झगड़ा खत्म करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर कोच्चि टीम की फ्रैंचाइजी रद्द कर दी जाएगी. इस स्थिति में बीसीसीआई नई टीम की फिर नीलामी करेगी ताकि आईपीएल में आठ टीमें जरूर मौजूद रहें.

बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा,"गवर्निंग काउंसिल को दोनों पक्षों का जवाब मिल चुका है, इसमें विरोधी गुट और टीम के मालिक शामिल हैं उनके जवाब से यह साफ है कि उनके बीच का विवाद खत्म नहीं हुआ है. गवर्निंग काउंसिल ने नियम 12(1) के तहत 30 दिन के भीतर विवाद खत्म करने को कहा गया है. ऐसा नहीं होने पर 31वें दिन उनकी फ्रैंचाइजी रद्द कर दी जाएगी."

नियमों का पालन न करने की वजह से आईपीएल की दो टीमों को पहले ही हटाया जा चुका है. ये दो टीमें हैं किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स. इनमें किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों में प्रीति जिंटा है जबकि राजस्थान रॉयल्स में शिल्पा शेट्टी की हिस्सेदारी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें