1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोच्चि ने राजस्थान को आईपीएल से बाहर किया

१६ मई २०११

ब्रैड हॉग की शानदार गेंदबाजी की मदद से पहली बार आईपीएल खेल रही कोच्चि की टीम ने पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हरा दिया. इसके साथ ही उनका प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना बना हुआ है. लेकिन राजस्थान बाहर हो गया.

Rajasthan Royals Shane Warne misses a shot while batting against Kolkata Knight Riders during their 2009 Indian Premier League cricket match in Durban, South Africa, Wednesday May 20, 2009. (AP Photo/Aman Sharma)
तस्वीर: AP

इंदौर में खेले गए इस मैच में टॉस जीतने के बाद कोच्चि ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और हॉग ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट झटक लिए. इस तरह राजस्थान की टीम सिर्फ 97 रन पर ही आउट हो गई. कोच्चि की टीम ने जीत के लिए जरूरी रन सिर्फ 7.3 ओवर में बना लिए. इसमें हॉग ने 33 रन का योगदान दिया.

इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 4 से बाहर हो गई है. इस टीम ने 2008 में आईपीएल का पहला मुकाबला जीता है लेकिन उसके बाद से इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

तस्वीर: UNI

कोच्चि ने राजस्थान को सस्ते में निपटाने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की. पार्थिव पटेल और ब्रैंडन मैकुलम ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने 29 रन बनाए, जबकि पटेल ने 21 रन का योगदान दिया. हालांकि इससे पहले कप्तान जयवर्धने सस्ते में आउट हो गए. लेकिन बल्लेबाजों ने इस मैच को आसानी से आठ विकेट से जीत लिया.

शेन वॉर्न और पिच को लेकर उनकी टीका टिप्पणी से राजस्थान रॉयल्स पहले ही विवादों में घिरा है. अब उसे टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा है. दूसरी तरफ कोच्चि की टीम तकनीकी तौर पर अब भी मुकाबले में बनी हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें