1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरियाई तनाव के बीच सुरक्षा परिषद की बैठक

१९ दिसम्बर २०१०

कोरिया प्रायद्वीप पर बढ़ते तनाव के बीच रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हो रही है, जबकि अमेरिका के अनौपचारिक दूत गवर्नर बिल रिचर्डसन प्यौगयांग में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

तस्वीर: Samir Huseinovic

बिल रिचर्डसन औपचारिक रूप से अपनी निजी हैसियत से उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. लेकिन वे तनाव समाप्त करने के लिए उत्तर कोरियाई अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. उत्तर कोरिया के जवाबी कार्रवाई की धमकी के बावजूद दक्षिण कोरिया ने विवादित पीला सागर में सैनिक अभ्यास की योजना पर अडिग रहने की घोषणा की है.

इस घोषणा के बाद बिल रिचर्डसन ने उत्तर कोरिया के अधिकारियों को सुझावों का एक पुलिंदा दिया है. रिचर्डसन ने अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन को बताया है कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण है, संकट की स्थिति है. "यह ऐसी स्थिति हैं जिसमें सुरक्षा परिषद सबसे प्रभावी हो सकती है."

सीएनएन के अनुसार न्यू मेक्सिको के गवर्नर और राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी बिल रिचर्डसन ने उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरिया के साथ एक सैनिक हॉटलाइन बनाने का सुझाव दिया है ताकि सीमा पर होने वाली घटनाओं पर बातचीत हो सके. उन्होंने दोनों कोरियाई देशों और अमेरिका के साथ एक सैनिक आयोग बनाने का भी सुझाव दिया है जो पीला सागर में निगरानी करेगा.

दक्षिण कोरिया की येओनपायोंग द्वीप के सामने पीला सागर में सैनिक अभ्यास करने की योजना है. हाल ही में येओनपायांग द्वीप पर उत्तर कोरिया के आर्टिलरी हमले में दो नौसैनिकों सहित चार लोग मारे गए थे.

रूस ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का आवेदन दिया था और इस बात पर नाराजगी जताई है कि बैठक पहले ही क्यों नहीं बुलाई गई. दिसंबर में अमेरिका सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है. अमेरिकी मिशन के प्रवक्ता ने आलोचना को ठुकराते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य अपनी सरकारों के साथ परामर्श के लिए वक्त चाहते थे. चीन और रूस के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को कोरियाई तनाव पर बातचीत की और दक्षिण कोरिया से सैनिक अभ्यास रोकने को कहा है.

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सैनिक अभ्यास की स्थिति में प्रलय की धमकी दी है. दक्षिण कोरिया ने अभ्यास टालने की अपीलों को ठुकराते हुए कहा है कि एक दिवसीय सैनिक अभ्यास सोमवार या मंगलवार को होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें