कोरिया के तनाव से लुढ़के बाजार
२३ नवम्बर २०१०मुंबई का सेंसेक्स 20,000 के आंकड़े को छूने ही वाला था कि एशिया के मुश्किल भरे क्षेत्र उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में गोलाबारी से तनाव फैल गया. इसके बाद सेंसेक्स लगभग 600 अंक नीचे चला गया.
हालांकि बाद में शेयर बाजार थोड़ा संभल गया, फिर भी लगभग 450 अंक की गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरियाई तनाव का अंतरराष्ट्रीय बाजार पर असर पड़ने वाला है और सेंसेक्स भी इसके प्रभाव में आ गया है.
उधर, हांग कांग का शेयर बाजार हांग सेंग इंडेक्स भी लगभग पौने तीन फीसदी गिरा और इसने 627 अंकों की गिरावट दर्ज की. चीन में शंघाई का इंडेक्स लगभग दो फीसदी नीचे गया. हालांकि दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और यह पौना प्रतिशत ही नीचे गया. जापान में छुट्टी है और टोक्यो का शेयर बाजार बंद रहा.
दिन चढ़ने के साथ जब यूरोपीय बाजार खुले, तो उन्होंने भी लाल रंग ही देखा. आयरलैंड को आर्थिक मदद देने के बाद अब कोरिया के संकट ने यूरोपीय बाजार को भी परेशान कर दिया है.
लंदन, फ्रैंकफर्ट और पेरिस के शेयर बाजारों ने एक चौथाई फीसदी से लेकर एक फीसदी के बीच में गिरावट देखी. इन बाजारों के बाद अब सबकी नजर अमेरिकी शेयर बाजार पर होगी, जो अभी नहीं खुला है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एन रंजन