कोरिया के पोल पर वेबर
१३ अक्टूबर २०१२पोल पोजिशन की रेस में निराशा फरारी के फर्नांडो अलोंसो को हुई. वह पिछड़ गए. सबसे ज्यादा रेसें जीतकर इस साल चैंपियनशिप अपने नाम करने की अलोंसो की ख्वाहिश अब टूटने लगी है. स्पेन के अलोंसो अब भी 194 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं, लेकिन उनकी बढ़त काफी कम हो चुकी है. जर्मनी के सेबास्टियान फेटल 190 अंकों के साथ उन्हें ओवरटेक करने को तैयार हैं.
महीने भर पहले लग रहा था कि अलोंसो आसानी से चैंपियनशिप जीत जाएंगे, लेकिन जापान और सिंगापुर की रेस ने इस अनुमान को जर्जर कर दिया. इन जगहों पर फेटल की जीतों ने अलोंसो की बढ़त को सीमित कर दिया. अलोंसो और फेटल दो-दो बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं.
कोरियन ग्रां प्री में रेड बुल मार्क वेबर और फेटल पूरी कोशिश करेंगे कि अलोंसो आगे न निकल पाएं. कोरिया के बाद 26 अक्टूबर को इंडियन ग्रां प्री होनी है. पिछले साल भारत में पहली बार हुई रेस फेटल ने जीती थी. फिर तीन रेसें और बची हैं. चैंपियनशिप के लिहाज से मुकाबला अब आखिरी पड़ाव पर है.
सीजन का अंत आते आते टीमों में आपसी मतभेद की अटकलें भी लगाई जाने लगी है. शनिवार की क्वालिफाइंग रेस के बाद अलोंसो ने रेड बुल पर फब्ती कसी. स्पेनिश ड्राइवर ने कहा, "रेड बुल के पास क्या है. एक तेज कार, लेकिन हमारे पास बढ़िया टीम है." इसका जवाब देते हुए फेटल ने कहा, "कोई कुछ भी कहे. हमारे लिए नतीजा बहुत खुशी भरा है."
चैंपियनशिप के समीकरणों से दूर शनिवार की रेस सात बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके मिषाएल शूमाखर और उनकी टीम मर्सिडीज के लिए दुखदायी रही. शूमाखर को सही ढंग से सूचित नहीं करने के आरोप में मर्सिडीज पर 10,000 यूरो का जुर्माना ठोंक दिया गया.
ओएसजे/एमजे (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)