1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना: अफ्रीका में मरने वालों की संख्या हुई 1,000

१८ अप्रैल २०२०

अफ्रीका में 54 में से 52 देशों में कोरोनावायरस के संक्रमण के कुल 19,800 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 की वजह से 1,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. खाद्य संकट भी गहरा रहा है.

Nigeria Corona-Pandemie Polizei
तस्वीर: Getty Images/AFP/P.-U. Ekpei

अफ्रीका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि अफ्रीका में अब कोविड-19 की वजह से 1,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इसी के साथ साथ नाइजीरिया ने घोषणा की राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ की भी कोविड-19 से मौत हो गई है. अभी तक अफ्रीकी महाद्वीप के 54 में से 52 देशों में कोरोनावायरस के संक्रमण के कुल 19,800 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

नाइजीरिया की सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के चीफ ऑफ स्टाफ अब्बा क्यारी की शुक्रवार 17 अप्रैल को कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. क्यारी को कुछ लोग नाइजीरिया की सरकार में सबसे ताकतवर व्यक्ति मानते थे. वे पूरे अफ्रीका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सबसे चर्चित नामों में से थे. इसके पहले बुर्किना फासो में कई मंत्री और एक अमेरिकी राजदूत को संक्रमण हो गया था.

क्यारी ने पिछले महीने अपनी बीमारी की घोषणा करते हुए कहा था, "मैंने अपनी देखभाल का खुद इंतजाम कर लिया है ताकि पहले से ही दबाव झेल रही सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था पर और दबाव ना पड़े. ऐसे खबरें आई थीं कि वे जब यात्रा पर जर्मनी गए थे, तब वहीं उन्हें संक्रमण हो गया था. नाइजीरिया वापस आकर खुद को अलग थलग ना करने के लिए उनकी आलोचना भी हुई थी और उन पर सरकार के दूसरे उच्च अधिकारियों को संक्रमित करने का आरोप लगा था.

नाइजीरिया में इस समय वायरस के 500 मामले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा था पिछले एक सप्ताह में अफ्रीका में मामलों में 51 प्रतिशत की वृद्धि और मौतों में 60 प्रतिशत वृद्धि हुई है. लेकिन संगठन के मुखिया ने यह भी कहा कि टेस्टिंग की कमी की वजह से "यह काफी संभव है कि असली आंकड़े इस से कहीं ज्यादा हों". अफ्रीका सीडीसी ने कहा है कि अगले सप्ताह से 10 लाख से भी ज्यादा किट उपलब्ध कराए जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका में खाद्य संकट

तस्वीर: Reuters/R. Ward

दक्षिण अफ्रीका में 35 दिनों की तालाबंदी लागू है और चार सप्ताह बीत जाने के बाद अधिकतर अनियमित रोजगार वाले श्रमिकों के पास पैसे खत्म हो गए हैं और लोगों को भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. केप टाउन के मिशेल्स प्लेन टाउनशिप में कम्युनिटी नेता जोनी फ्रेडरिक्स ने राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के नाम एक वीडियो सन्देश सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति जी, हम भोजन के संकट से गुजर रहे हैं. बाहर एक युद्ध चल रहा है. लोग दुकानों के ताले तोड़ कर अंदर घुस गए हैं. उन्होंने लोगों पर हमला किया है. इसका सीधा सा कारण यह है की वे लोग भूखे हैं".

अप्रैल के पहले सप्ताह में सरकार द्वारा खाने के सिर्फ 48,500 पार्सल बांटे गए थे. सामजिक विकास मंत्री लिंदीवे जूलू ने वादा किया है कि भोजन संबंधी मदद बढ़ाई जाएगी.

सीके/ओएसजे (एपी, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें