कोरोना काल में नए साल की पार्टी देकर विवाद में नेमार
२९ दिसम्बर २०२०ब्राजील के ओ ग्लोबो अखबार के कॉलमनिस्ट अकेलमो गोज ने लिखा है कि पेरिस सेंट जर्मन के फॉरवर्ड प्लेयर रियो डे जनेरो के पास समंदर किनारे आलीशान बंगले में 500 लोगों की पार्टी की मेजबानी कर रहे हैं. शनिवार को शुरू हुई यह पार्टी नए साल के पहले दिन तक चलेगी.
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी अपनी पार्टियों से जुड़े विवादों के लिए भी खासे चर्चित रहे हैं. खबर ये आ रही है कि पड़ोसियों को उनकी पार्टी से दिक्कत ना हो इसके लिए उन्होंने साउंडप्रूफ उपकरण भी लगवाए हैं. चर्चित हस्तियों के बारे में सनसनीखेज खबरें लाने वाले मेट्रोपोल्स के कॉलमनिस्ट लियो डियास ने तो उन कलाकारों के नाम भी बताए हैं जो कथित रुप से नेमार की पार्टी में परफॉर्म करेंगे. इसमें लुडमिला और वेस्ले साफादाओ का नाम लिया गया है. पार्टी में शामिल मेहमानों के मोबाइल फोन कथित रूप दरवाजे पर ही जमा करा लेने की कबात भी कही जा रही है. ये इसलिए ताकि पार्टी से जुड़ा कोई सबूत सोशल मीडिया तक ना पहुंचे.
कोरोना के कारण सबसे ज्यादा लोगों की मौत वाले देशों की सूची में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. करीब 74 लाख लोग यहां संक्रमित हुए हैं और 191,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
इवेंट आयोजित करने वाली एजेंसी एजेंसिया फाब्रिका ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि नए साल के मौके पर कोस्टा वेर्डे में 150 लोगों की एक पार्टी के लिए उससे संपर्क किया गया है. नेमार का विला इसी इलाके में है. एजेंसिया फाब्रिका का कहना है कि पार्टी में सार्वजिक संस्थाओं के तय किए सारे नियमों का पालन किया जाएगा. एजेंसी का कहना है कि पार्टी के लिए जरूरी सभी मंजूरियां हासिल कर ली गई हैं.
हालांकि नेमार के वकील ने किसी पार्टी की योजना या फाब्रिका की पार्टी से नेमार के जुड़े होने से इनकार किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "नहीं यह एक फाब्रिका इवेंट है. यह नेमार से जुड़ा नहीं है."
नेमार का विला कोस्टा वेर्दे के मांगारातिबा म्युनिसिपल इलाके में है. स्थानीय नगरपालिका ने इलाके में रहने वाले 41000 लोगों से कहा है कि वो कोई पार्टी आयोजित ना करें और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से रोकने कि लिए जगह जगह बैरियर भी लगाए गए हैं. नगरपालिका ने भी ऐसी किसी पार्टी की जानकारी होने से इनकार किया है.
नेमार ने 13 दिसंबर को टखने में चोट लगने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने पार्टी की खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और हाल के दिनों में वो सोशल मीडिया पर बस अपने परिवार की तस्वीरें डालते रहे हैं.
उनका मांगारातिबा मैनसन 10,000 वर्गमीटर जमीन पर बना है. इसमें हेपीपोर्ट, स्पोर्ट पिच, स्पा, सटन, मसाज पार्लर, जिम और डाइनिंग एरिया शामिल है. इससे पहले वो यहां अपनी चोट से उबरने के लिए आते रहे हैं. जब फ्रांस में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण मार्च से जून तक पेशेवर फुटबॉल बंद था तब भी वो यहीं रह रहे थे.
एनआर/ओएसजे(एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore