1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना का कहर जारी है, यही कहते हैं आंकड़े

२१ अगस्त २०२०

कुछ देश लॉकडाउन में लगातार ढील दे रहे हैं, तो दूसरे देशों से नए मामलों की रिपोर्ट आ रही है. वैश्विक स्तर पर मिल रहे आंकड़े दिखाते हैं कि महामारी का फिलहाल अंत नहीं दिख रहा. डॉयचे वेले लेकर आया है आपके लिए ताजा आंकड़े.

Preview picture Covid-19 trend

ये चार्ट और आर्टिकल हर शुक्रवार 11 बजे से 1 बजे यूटीसी के बीच अपडेट किया जाता है.

कोरोना वायरस का वैश्विक रुझान क्या है?

सभी देशों का लक्ष्य है चार्ट के नीले हिस्से की ओर जाना और वहां बने रहना. इस सेक्शन के देशों ने पिछले सात दिनों में और उससे पहले के एक हफ्ते में किसी नए संक्रमण की सूचना नहीं दी है.

इस समय 209 देशों में 14 इस हालत में हैं. 

कृपया ध्यान दें: कोरोना इंफेक्शन के नए रिपोर्ट हुए मामले कोरोना टेस्ट करने की किसी देश की क्षमता और टेस्ट करने की उनकी रणनीति पर निर्भर करते हैं.  

पिछले हफ्तों में कोविड-19 का रुझान किस तरह बदला है?

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 86 देशों ने संक्रमण के ज्यादा मामलों की रिपोर्ट दी है. 

मेरे देश में कोविड-19 की मौजूदा हालत क्या है?

पिछले 14 दिनों में कोविड-19 के मामलों के नए आंकड़ों के आधार पर देशों और क्षेत्रों का क्लासिफिकेशन: 

इस हफ्ते पिछले हफ्ते से दोगुने से ज्यादा नए मामले:

  

एशिया: जॉर्डन, म्यांमार, दक्षिण कोरिया

अफ्रीका: चाड, कोमोरोस, एरिट्रिया, लेसोथो, रवांडा, सेशेल्स, ट्यूनीशिया, यूगांडा

अमेरिका: बैरमुडा, कुरासाव, गुयाना

यूरोप: लिष्टेनस्टाइन

ओशिआनिया: गुआम, नदर्न मारियाना आइलैंड्स

 

इस हफ्ते पिछले हफ्ते से ज्यादा नए मामले:

  

एशिया: अर्मेनिया, अजरबाइजान, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, इराक, इस्राएल, जापान, लेबनान, मलेशिया, माल्दीव, नेपाल, फलीस्तीन, फिलीपींस, कतर, सीरिया, तिमोर लेस्ट, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात

अफ्रीका: बेनिन, इक्वेटोरियल गिनी, इथियोपिया, गाम्बिया, गिनी, माली, मॉरीशस, मोरक्को, नामीबिया, सोमालिया, सूडान, टोगो, जाम्बिया, जिम्बाब्वे

अमेरिका: बहामस, बेलीज, बोलिविया, ब्रिटिश वियतनाम आइलैंड, केमैन आइलैंड्स, कोलंबिया, होंडुरास, जमैका, पाराग्वे, पेरू, सेंट लूशिया, ट्रिनिडाड और टोबैगो, वेनेजुएला

यूरोप: अल्बानिया, ऑस्ट्रिया, बेलारूस, बोसनिया हैर्जेगोविना, क्रोएशिया, फिनलैंड, फ्रांस, जिब्राल्टर, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लिथुएनिया, मोल्दोवा, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम

ओशिआनिया: फिजी, न्यूूजीलैंड

 

इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते जितने नए मामले (कोई बदलाव नहीं या प्लस माइनस 7 मामले):

  

एशिया: भूटान, ब्रूनेई, मंगोलिया, ताइवान

अफ्रीका: बुरूंडी, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, कॉन्गो, लाइबेरिया, नाइजर, साओ टोमे एंड प्रिंसिपे, दक्षिण सूडान

अमेरिका: अंटीगुआ और बारबुडा, बरबाडोस, सेंट विंसेंट, सिंट मार्टिन, उरुग्वे

यूरोप: अंडोरा, एस्तोनिया, जर्सी, मोंटेनेग्रो, नॉर्वे

ओशिआनिया: फ्रेंच पोलिनेशिया

 

पिछले हफ्ते के मुकाबले कम नए मामले:

  

एशिया: अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, चीन, साइप्रस, जॉर्जिया, कजाखस्तान, कुवैत, किर्गिस्तान, ओमान, पाकिस्तान, सऊदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, यमन

अफ्रीका: अल्जीरिया, अंगोला, बुरकिना फासो, कैमरून, केप वैर्डे, कोट डिवुआ, डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, जीबूती, मिस्र, एस्वातिनी, गाबोन, घाना, केन्या, लीबिया, मैडागास्कर, मलावी, मौरितानिया, मोजांबिक, नाइजीरिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका

अमेरिका: अर्जेंटीना, अरूबा, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, गुआतेमाला, हैती, मेक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पुएर्तो रिको, सूरीनाम, टर्क्स एंड केकोस आइलैंड्स, संयुक्त्त राज्य अमेरिका, यूएस वर्जिन आइलैंड्स

यूरोप: बेल्जियम, बल्गारिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, जर्मनी, कोसोवो, लाटविया, लक्जेमबुर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्थ मैसेडोनिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, रूस, सर्बिया, यूूक्रेन

ओशिआनिया: ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी

 

पिछले हफ्ते के मुकाबले आधे के कम नए मामले:

  

एशिया: कंबोडिया, थाइलैंड

अफ्रीका: बोत्स्वाना, गिनी बिसाउ, सियरा लियोने

यूरोप: फेरो आइलैंड्स, मोनक्को, सान मरीनो

ओशिआनिया: न्यू कैलेडोनिया

 

इस हफ्ते और पिछले हफ्ते जीरो मामले:

  

एशिया: लाओस

अफ्रीका: तंजानिया, पश्चिमी सहारा

अमेरिका: अंगुइला, बोनेयर, डोमिनिका, फाल्कलैंड्स, ग्रीनलैंड, ग्रेनेडा, सेंट किट्स

यूरोप: गर्नजी, होली सी, आइल ऑफ मैन

 

ये चार्ट और आर्टिकल हर शुक्रवार 11 बजे से 1 बजे यूटीसी के बीच अपडेट किया जाता है.


यदि अनेलिसिस के बारे में आपके कोई सवाल हैं, तो कोड और मेथेडोलॉजी के लिए प्रोजेक्ट के गिटहब रिपोसिटरी को इस्तेमाल करें. चार्ट पर फीडबैक के लिए data-team@dw.com से संपर्क करें.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें