कोरोना ने ना केवल लोगों को घरों में बंद कर दिया है, बल्कि नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहे जोड़ों की जिंदगियों को भी थाम दिया है. कोरोना के आतंक के चलते कई शादियां टल गई हैं तो कुछ लोग शादी करके भी अब तक मिल नहीं पाए हैं.
विज्ञापन
पिछले आठ साल से जबलपुर की जूही शर्मा और एकांश अग्रवाल एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आठ साल के अपने इस रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद दोनों ने इस साल 26 अप्रैल को शादी करने का फैसला किया. शादी के कार्ड छप गए, वेन्यू बुक हो गया, जयपुर से बैंड तय हुआ. आखिरी कुछ खरीदारी के लिए जब जूही इंदौर गईं, उसी वक्त लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वह वहीं फंस गईं. अब दोनों परिवारों के सामने शादी को टालने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा.
जूही पेशे से एक वेडिंग प्लानर हैं और वह अपनी शादी को खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती थीं. डीडब्ल्यू से बातचीत में जूही ने बताया, "मैं अपनी शादी को बहुत यादगार बनाना चाहती थी. मार्च में हमने दुबई जाकर सगाई की थी. कुछ ऐसी ही तैयारियां हम शादी के लिए कर रहे थे. हनीमून भी प्लान कर लिया था लेकिन अब सब पर पानी फिर गया.” अपने आर्थिक नुकसान से ज्यादा जूही शादी की तारीख आगे बढ़ने से दुखी हैं.
कुछ ऐसी ही कहानी दिल्ली की गो-मैकेनिक कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद आमिर की है. आमिर की शादी 29 मार्च को भोपाल की बुशरा खान से दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा ने उनकी शादी को रोक दिया. बुशरा के परिवार ने भोपाल में शादी से पहले एक प्रोग्राम किया था, जिसमें तकरीबन 800 से हजार लोग शरीक हुए थे. आमिर के मुताबिक अब शादी कम से कम छह महीने तक टालनी होगी. हालांकि बुशरा को भी यह डर सता रहा है कि जो लहंगे, सूट और ड्रेस उन्होंने अभी लिए हैं उन्हें वह छह महीने बाद फिट भी आएंगे या नहीं.
घरों में हाउसमेड का काम करने वाली दो जुड़वा बहनें अस्मिता और अक्षिता भी अपनी शादी टलने से दुखी हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रोहा गांव की अस्मिता ने बताया कि उनकी शादी फरवरी के अंत में तय हुई और मार्च में कार्ड छप गए, काफी कुछ राशन भी आ गया. दोनों बहनों की शादी एक ही दिन होनी थी और दोनों ने शादी से पहले प्रीवेडिंग फोटो शूट की तैयारियां कर ली थी लेकिन अब सब टल गया है.
मुश्किलें सिर्फ उनके लिए नहीं है जिनकी शादी टली है, बल्कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो शादी के बाद कोरोना के चलते जुदा हो गए हैं. चेन्नई की योगिता मालपानी की शादी बनारस के आशीष कोठारी के साथ हुई थी. पेशे से ऑडिटर आशीष पिछले चार साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं. 29 जनवरी को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बाद आशीष 2 फरवरी को सिडनी चले गए.
योगिता ने डीडब्ल्यू को बताया, "शादी के वक्त से ही कोरोना वायरस की खबरें आने लगी थी इसलिए हम जल्दी निकलने का प्लान कर रहे थे. लेकिन पहले मेरा टूरिस्ट वीजा कैंसल हो गया और फिर डिपेंडडेंट वीजा भी.” वीजा कैंसल होने के बाद आशीष ने 8 अप्रैल को भारत वापस आने का टिकट कराया और दोनों ने 10 दिन की पूर्वोत्तर की यात्रा का प्लान किया. सारे टिकट और होटल बुक कर लिए गए. लेकिन अब तक ना तो आशीष भारत आ पाए और ना ही योगिता को कही से कुछ भी रिफंड आया.
हालांकि इन मुश्किल भरे हालात में कुछ जोड़े ऐसे भी हैं जो फिलहाल साधारण ढंग से शादी करने पर विचार कर रहे हैं. इंदौर में रहने वाली सरोज सिंह 23 मई को अपने बॉयफ्रेंड अभिलाष से शादी करने जा रही थीं. पिछले दो साल से दोनों का प्लान था लेकिन इस लव मैरिज में कुछ ना कुछ मुश्किलें आती रही और जब सब तय हुआ तो कोरोना ने रोड़ा अटका दिया. अब इनके सामने एक बार फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.
भारत में अप्रैल, मई और जून को शादियों का सीजन माना जाता है. ऐसे में कोरोना के कहर ने सबकी नई शुरुआत पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है.
दुनिया के हर देश में शादी को लेकर अपने अलग नियम कानून हैं. भारत में शादी की न्यूनतम उम्र पुरूषों के लिए 21 और महिलाओं के लिए 18 तय की गई है लेकिन दुनिया के अन्य देशों में यह अलग है. एक नजर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/D. Solanki
चीन
शादी की न्यूनतम उम्र चीन में पुरूषों के लिए 22 साल और महिलाओं के लिए 20 साल तय की गई है.
तस्वीर: picture alliance/dpa
पाकिस्तान
न्यूनतम उम्र पुरूषों के लिए 18 साल और महिलाओं के लिए 16 साल है. लेकिन तमाम कानूनों के बावजूद बाल विवाह एक बड़ी समस्या है.
तस्वीर: Narinder Nanu/AFP/Getty Images
बांग्लादेश
यहां कानूनन शादी की न्यूनतम उम्र महिलाओं के लिए 18 वर्ष और पुरूषों के लिए 21 साल है, लेकिन बाल विवाह इस देश की बड़ी समस्या है.
तस्वीर: bdnews24.com
अफगानिस्तान
यहां शादी के लिए महिलाओं की न्यूनतम उम्र 16 साल और पुरूषों की न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
भूटान
भारत के पड़ोसी देश में लड़के और लड़कियों दोनों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है.
तस्वीर: dapd
म्यांमार
यहां भी कानून मुताबिक शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है. लेकिन यहां बाल विवाह बहुत होते हैं.
तस्वीर: Reuters/Soe Zeya Tun
इंडोनेशिया
इस देश में महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 16 साल है और लड़कों के लिए 19 साल. लेकिन लड़कियों की यहां जल्द शादी कर दी जाती है.
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Hendratmo
मलेशिया
मलेशिया में शादी की न्यूनतम उम्र पुरूषों के लिए 18 साल और महिलाओं के लिए 16 साल तय की गई है. शरिया कोर्ट की इजाजत से लड़कियों की शादी जल्द भी की जा सकती है.
तस्वीर: REUTERS/Ahim Rani
उत्तर कोरिया
अलग-थलग रहने वाले उत्तर कोरिया में शादी की न्यूनतम उम्र पुरूषों के लिए 18 साल और महिलाओं के लिए 17 साल तय की गई है.
तस्वीर: Reuters/KCNA
ईरान
इस्लामी गणतंत्र में महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 13 साल है. लेकिन अदालत और लड़की के पिता की अनुमति होती है तो नौ साल में भी लड़कियों की शादी कर दी जाती है.
तस्वीर: FARS
इराक
कानूनन देश में शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है. लेकिन अगर मां-बाप की इजाजत हो तो शादी 15 साल की उम्र में भी हो सकती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Al-Rubaye
इस्राएल
इस देश में शादी की न्यूनतम आयु 18 साल रखी गई है लेकिन इसमें कुछ रियायतें भी हैं.
तस्वीर: AP
जापान
यहां पुरूषों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल और लड़कियों के लिए 16 साल तय की गई है.
तस्वीर: AP
ऑस्ट्रेलिया
यहां पुरूष और महिलाओं दोनों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Hamilton
ऑस्ट्रिया
इस यूरोपीय देश में शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है.
तस्वीर: Getty Images/C. Koall
बोलिविया
यहां शादी की न्यूनतम उम्र महिलाओं के लिए 14 साल और लड़कों के लिए 16 साल है.
तस्वीर: picture-alliance/Demotix/N. Fernandez
ब्राजील
इस देश में यूं तो शादी की उम्र कानूनन 18 साल है लेकिन यूनिसेफ के आंकड़े जल्दी शादी को बड़ी समस्या बताते हैं.
तस्वीर: Getty Images
कनाडा
उत्तरी अमेरिका के इस देश में शादी की न्यूनतम उम्र 16 साल रखी गई है.
तस्वीर: picture-alliance/AP
क्यूबा
अमेरिका के करीब स्थित इस समाजवादी देश में शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Ernesto
फ्रांस
यहां कानूनन शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है. लेकिन यहां बसे एशियाई और अफ्रीकी समुदाय के बीच बाल विवाह प्रचलित है.
तस्वीर: Reuters/E. Laurent
जर्मनी
जर्मनी में शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है. जबरन विवाह कराना यहां एक कानूनी अपराध है जिसके लिए पांच साल की सजा है.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA Wire/O. Messinger
ग्रीस
शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है. आधिकारिक आंकड़ों मुताबिक बाल विवाह यहां बसे रोमानियाई मूल के लोगों के बीच प्रचलित है.