1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पाकिस्तान में खुली रहीं जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदें

४ अप्रैल २०२०

कोरोना संक्रमण के बीच इन दिनों पाकिस्तान में भी लॉकडाउन की स्थिति है. बावजूद इसके शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिदों को खोलने की इजाजत दी गई.

Pakistan | Coronavirus | Lockdown Lahore
तस्वीर: DW/T. Shahzad

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश भर में लॉकडाउन की घोषणा तो की है लेकिन मस्जिदों को आधिकारिक रूप से बंद नहीं किया गया है. इमरान खान लोगों से अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टैन्सिंग का ख्याल रखें और मस्जिदों में बड़ी संख्या में जमा ना हों. मुस्लिम बहुल मध्य पूर्व में भी मस्जिदें बंद कर दी गई हैं. लेकिन पाकिस्तान सरकार मौलवियों से टक्कर नहीं लेना चाहती. अब तक वहां कोरोना संक्रमण के ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की जान जा चुकी है.

पाकिस्तान में कई धार्मिक गुरु लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करने और मस्जिदों में जमा होने का आग्रह कर रहे हैं. मुफ्ती मुनीब उर रहमान ने तो टीवी पर लोगों को संदेश दिया कि मजहब ही उन्हें इस मुश्किल घड़ी में बचाएगा, इसलिए उन्हें मस्जिद जाना बंद नहीं करना चाहिए. मुफ्ती मुनीब उर रहमान पाकिस्तान की उस कमिटी के अध्यक्ष हैं जो ईद और रमजान जैसे महत्वपूर्ण पर्वों की तारीख तय करती है. 

कोरोना से ठीक से ना निपटने को ले कर पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है. मार्च में तबलीगी जमात के समारोह के लिए लाहौर के पास करीब डेढ़ लाख लोग जमा हुए. यह वही तबलीगी जमात है जिसने दिल्ली में भी आयोजन किया था और जिसके कारण देश भर में कोरोना के मामले फैलते नजर आ रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा तबलीगी जमात ने इंडोनेशिया और मलेशिया में भी इस तरह के भव्य आयोजन किए जिनमें दुनिया के अलग अलग कोनों से लोगों ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान में जमात के कई मौलवियों के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट करने के बाद राजधिनी इस्लामाबाद समेत आसपास के कई इलाकों को बंद कर दिया गया है. 

तस्वीर: DW/T. Shahzad

शुक्रवार को इमरान खान ने देशवासियों से एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. खान ने कहा कि ऐसा सोचना गलत है कि यह वायरस पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों की जान नहीं ले पाएगा या फिर पाकिस्तान के लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा. इमरान खान ने यह भी साफ किया कि 14 अप्रैल से पहले लॉकडाउन खत्म नहीं किया जाएगा. 

केंद्रीय स्तर पर लॉकडाउन के नियमों से अलग पाकिस्तान के कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन किया. खास कर दक्षिणी सिंध प्रांत में दोपहर के 12 से 3 बजे के बीच पूर्ण लॉकडाउन लगा रहा जो कि जुम्मे की नमाज का वक्त होता है. स्थानीय प्रशासन ने सड़क पर किसी के भी दिखने पर गिरफ्तारी के आदेश जारी किए. इसी तरह पंजाब में जहां पाकिस्तान की 60 फीसदी आबादी रहती है, वहां सड़कों पर जगह जगह नाकेबंदी की गई है.  

आईबी/सीके (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इन देशों में है सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें