1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना: खुद अपने लिए खतरा बन रहे हैं लोग

२२ मार्च २०२०

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन के हालात हैं, लेकिन कुछ लोगों को किसी बात की चिंता नहीं. वे ना अपनी परवाह कर रहे हैं और ना ही दूसरों की.

Coronavirus in Australien Sydney Bondi Beach  Menschenmengen
तस्वीर: AFP/P. Parks

जर्मनी में युवा लोगों ने "कोरोना पार्टियां" कीं और बुजुर्ग लोगों पर जानबूझ कर खांसा. स्पेन में एक आदमी अपनी बकरी के गले में पट्टा बांधकर बाहर सड़क पर टहलने निकल गया जबकि अधिकारियों ने सबको अपने घरों में रहने के निर्देश दिए थे. 

फ्रांस से लेकर फ्लोरिडा और ऑस्ट्रेलिया तक काइटसर्फर, कॉलेज छात्र और अन्य लोग मस्ती करने बीच पर निकल पड़े. वायरस को फैलने से रोकने के लिए वे ना वो लॉकडाउन को मान रहे हैं और न ही डॉक्टरों की सलाह को. ऐसे में अधिकारियों को उनके खिलाफ कदम उठाने पड़ रहे हैं. फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टॉफ कैस्टानेर का कहना है, "कुछ लोग नियमों को तोड़कर खुद को छोटा मोटा हीरो समझते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. आप मूर्ख हैं. खासतौर से आप अपने लिए ही खतरा बन रहे हैं."

भारत में रविवार को लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लागू किया. हालांकि बिहार की आरजेडी पार्टी के कुछ नेताओं ने इसकी आलोचना की. पार्टी के एक विधायक ने तो इसे अघोषित आपातकाल तक कह दिया. वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता कर्फ्यू के दौरान अध्यापकों को स्कूल आने को कहा. वैसे तो राज्य के स्कूल कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक बंद हैं, लेकिन बच्चों को मिड डे मील वितरण के लिए रविवार को स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया. 

कोरोना पार्टियों पर रोकतस्वीर: picture-alliance/Eibner/Weber

लोगों को रोकने के लिए पुलिस की मदद

उधर फ्रांस में जब कई लोगों ने घरों में रहने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया तो बीते शुक्रवार को सरकार को स्टेशनों पर सुरक्षा बलों को भेजना पड़ा, ताकि लोगों को छुट्टियां मनाने के लिए दूसरी जगहों पर जाने से रोका जा सके. यह इसलिए भी जरूरी है कि लोगों से जाने से देहाती इलाकों और समुद्री बीचों पर वायरस पहुंच सकता है जहां उसे रोकना मुश्किल होगा क्योंकि वहां पर स्वास्थ्य सेवाएं उतनी मजबूत नहीं होतीं. 

फ्रांस की राजधानी पेरिस में सेन नदी के किनारे टहलने पर रोक लगा दी गई है. वहीं तटीय शहर नीस में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. फ्रांस में सड़कों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा रहे हैं. जो लोग बाहर निकल रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

फ्लोरिडा बीच पर लोगों की भीड़तस्वीर: Reuters/S. Nesius

अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य के गवर्नर ने सभी बीचों को बंद कर दिया है. पिछले दिनों बीच पर कॉलेज छात्रों की पार्टी की रिपोर्टों के बाद यह कदम उठाया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी मशहूर बोंडी बीच को बंद कर दिया है जहां लोगों का तांता लगा रहता है.

अमेरिका में युवाओं को चेतावनी

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने शनिवार को कहा कि उनके राज्य में जितने भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं उनमें आधे से ज्यादा 18 से 49 साल की उम्र के बीच हैं. युवाओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, "आप कोई सुपरमैन या फिर सुपरवूमन नहीं हैं." उनका इशारा उन लोगों को की तरफ है जो समझते हैं कि कोरोना बुजुर्ग लोगों को अपना शिकार ज्यादा बना रहा है और युवाओं को ज्यादा खतरा नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कह चुका है कि युवाओं को ऐसी किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. क्यूमो ने बताया कि न्यूयॉर्क के सिटी पार्कों में लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके बाद रविवार रात से लोगों के मिलने जुलने और जमा होने पर रोक लगा दी गई है.

उधर, चीन में अब कोरोना वायरस के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं. लेकिन दुनिया भर में इस वायरस के मामले रविवार तक तीन लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या 13 हजार को पार कर गई है. इटली मृतकों की संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ पहले स्थान पर जा पहुंचा है. वहां भी अधिकारी लोगों को घरों तक सीमित रखने के लिए कोशिश कर रहे हैं. कई दिनों से घर में बंद रहने के बाद खुली हवा, धूप और दोस्तों से मिलने के चक्कर में कई लोग नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं.

म्यूनिख के इंगलिश गार्डेन में धूप का मजा लेते लोगतस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Balk

दूसरे देशों में भी यही हाल

जर्मनी के दक्षिणी प्रांत बवेरिया के मुख्यमंत्री मार्कुस जोएडर का कहना है, "अब भी कोरोना पार्टियां हो रही हैं और कई युवा बुजुर्गों पर खांस कर रहे हैं और मजाक में कोरोना चिल्ला रहे हैं. सबसे अहम बात है कि ऐसे बहुत सारे ग्रुप हैं." 

यूरोप में इटली से बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन में राष्ट्रीय पुलिस हेलीकॉप्टरों की मदद से ऐसे लोगों को पकड़ रही है जो बाहर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. बाद में पुलिसकर्मी वहां जाकर लोगों को तितर बितर कर रहे हैं. 

ग्रीस में भी सरकार लोगों से घरों में रहने को कह रही है. प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस ने कहा कि भविष्य में कोरोना वायरस का फैलाव "हमारे व्यवहार पर निर्भर करेगा". इसलिए जरूरी है कि सब लोग अपने घरों में रहें.

एके/एमजे (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कोरोना से बचना है तो ये करें

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें